रोज जिस मंदिर में दर्शन करने जाती वहीं हुई इकलौती बच्ची की मौत, खेलते-खेलते तालाब में गिरी 2 बालिकाएं, मचा कोहराम, रोते रहे परिजन
3 Year Old Girl Died Due To Drowned In Pond: बड़गांव निवासी लाला उर्फ कुलदीप मेवाड़ा की पुत्री नैंसी परिवार में इकलौती संतान थी, वहीं मुकेश साहू की पुत्री श्री भी परिवार में इकलौती संतान है।
Rajasthan News: ब्यावर के नागोला कस्बे के समीपवर्ती बड़गांव (सुरखंड) में बुधवार को अपने घर से 500 मीटर दूरी पर तालाब की पाल पर स्थित मंदिर के पास में खेलते समय दो बच्चियां तालाब में डूब गईं। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी को सरवाड़ के राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रैफर कर दिया गया। वह अजमेर अस्पताल के आईसीयू में उपचारत है।
जानकारी के अनुसार बड़गांव निवासी लाला उर्फ कुलदीप मेवाड़ा की पुत्री नैंसी (3) एवं मुकेश साहू की पुत्री श्री (3) खेलते समय अचानक तालाब में गिर गई। वार्डपंच विष्णुदत्त शर्मा एवं लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि तालाब के पास चार मंदिर स्थित हैं। शिव मंदिर, गणेश मंदिर, हनुमान मंदिर और सती माता का मंदिर। दोनों बच्चियों परिवार के साथ रोजाना इन मंदिरों में दर्शन करने जाती थीं।
बुधवार सुबह 9 बजे दोनों बच्चियों खेलते हुए तालाब के पाल पर स्थित मंदिर चली गईं। श्री के नजर नहीं आने पर उसके दादा महावीर प्रसाद उन्हें ढूंढने लगे। इस दौरान उन्हें पोती तालाब में नजर आई । उनके द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चियों को बाहर निकाला। उन्हें सरवाड़ राजकीय चिकित्सालय ले गए, जहां नैंसी को मृत घोषित कर दिया, जबकि श्री को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर किया गया।
दोनों परिवारों में इकलौती संतान
बड़गांव निवासी लाला उर्फ कुलदीप मेवाड़ा की पुत्री नैंसी परिवार में इकलौती संतान थी, वहीं मुकेश साहू की पुत्री श्री भी परिवार में इकलौती संतान है।
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश मय टीम, नागोला नायब तहसीलदार रमेश राजोरिया, बड़गांव पटवारी गुमान सिंग चारण, बड़गांव वीडीओ धुलाराम जांगिड़ आदि मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला। उन्हें राजकीय चिकित्सालय सरवाड़ पहुंचाया, जहां नैंसी को मृत घोषित कर दिया।
परिजन की ओर से पोस्टमार्टम नहीं कराने के आग्रह पर अस्पताल प्रशासन ने बालिका का शव उनके सुपुर्द कर दिया, वहीं श्री को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। हादसे का पता चलते ही गांव में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
Hindi News / Beawar / रोज जिस मंदिर में दर्शन करने जाती वहीं हुई इकलौती बच्ची की मौत, खेलते-खेलते तालाब में गिरी 2 बालिकाएं, मचा कोहराम, रोते रहे परिजन