scriptBemetara News: पोलिंग बूथ के बाहर युवक की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबियत फिर… गांव में छाया मातम | Bemetara News: Young man dies outside polling booth | Patrika News
बेमेतरा

Bemetara News: पोलिंग बूथ के बाहर युवक की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबियत फिर… गांव में छाया मातम

CG News: त्रिस्तरीय चुनाव के पोलिंग बूथ के बाहर एक व्यक्ति को अटैक आने के बाद साजा के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई।

बेमेतराFeb 24, 2025 / 12:04 pm

Khyati Parihar

Bemetara News: पोलिंग बूथ के बाहर युवक की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबियत फिर… गांव में छाया मातम
Bemetara News: त्रिस्तरीय चुनाव के पोलिंग बूथ के बाहर एक व्यक्ति को अटैक आने के बाद साजा के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक जानू साहू 40 वर्ष ग्राम मोहभट्ठा निवासी बताया जा रहा है, जो मतदान के दौरान पोलिंग बूथ के बाहर लोगों का सहयोग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक युवक की तबियत बिगड़ जाने पर उसे साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद घर व गांव में मातम छाया हुआ है। डॉक्टर ने युवक की मौत की पुष्टि की।
यह भी पढ़ें

Election crime: निर्दलीय DDC प्रत्याशी की पिटाई, फूटा सिर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 6 नेताओं के खिलाफ एफआईआर

तीसरे चरण में कितने उम्मीदवारों का हुआ फैसला

तीसरे चरण के चुनाव में 30,990 वार्ड पंच और 3,802 सरपंच पद के लिए वोट डाले गए। इसके अलावा 1,122 जनपद पंचायत सदस्य और 145 जिला पंचायत सदस्यों के लिए भी वोटिंग हुई। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार तीसरे चरण में वार्ड पंच के लिए 76,199, सरपंच के लिए 17,191 उम्मीदवार मैदान में थे। इसके अलावा जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 4,659 और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 839 उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद हो गई।

दो चरणों के चुनाव का ये है परिणाम

जिला पंचायत के दूसरे चरण के 127 सीटों पर हुए मतदान में से भाजपा अधिकृत व समर्थित 97 प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त की है, जबकि पहले चरण के चुनाव में 140 सीटों पर हुए मतदान में से 109 सीटों पर भाजपा और समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है। बीजेपी के दावों के मुताबिक 414 सीटों पर हुए चुनाव में 309 सीटों पर बीजेपी और समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। हालांकि फाइनल नतीजों के बाद आंकड़ों में परिवर्तन हो सकता है।

Hindi News / Bemetara / Bemetara News: पोलिंग बूथ के बाहर युवक की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबियत फिर… गांव में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो