scriptCG Accident News: प्रयागराज जा रहे 8 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, स्कूटी सवार को बचाते पलटी कार.. | CG Accident News: 8 people Prayagraj seriously injured | Patrika News
बेमेतरा

CG Accident News: प्रयागराज जा रहे 8 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, स्कूटी सवार को बचाते पलटी कार..

CG Accident News: बेमेतरा जिले में नेशनल हाईवे में ग्राम कारेसरा के पास स्कूटी सवार व्यक्ति को बचाने के फेर में चार पहिया वाहन के पलटने से प्रयागराज जा रहे 8 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

बेमेतराFeb 23, 2025 / 02:58 pm

Shradha Jaiswal

CG Accident News: प्रयागराज जा रहे 8 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, स्कूटी सवार को बचाते पलटी कार..
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नेशनल हाईवे में ग्राम कारेसरा के पास स्कूटी सवार व्यक्ति को बचाने के फेर में चार पहिया वाहन के पलटने से प्रयागराज जा रहे 8 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 4 महिला एवं 4 पुरूष शामिल है। सभी को रायपुर रेफर किया गया। हादसे में घायल सभी व्यक्ति भिलाई दुर्ग निवासी है।
शनिवार की दोपहर नेशनल हाईवे में ग्राम कारेसरा के पास चार पहिया वाहन के सामने आए स्कूटी सवार को बचाने के फेर में अनियत्रित होकर पलट कर गड्ढे मेें जा गिरी। हादसे में कार चला रहे बलविदंर सिंह दुर्ग 56 साल, विजय कुमार सोनी 59 साल भिलाई, सिद्धांत वर्मा 20 साल, मुन्ना सोनी 63 साल भिलाई निवासी, ममता वर्मा 45 साल सुपेला, मंजू सोनी 65 साल भिलाई, मनोरमा सोनी 27 साल भिलाई, मोना सोनी 55 साल भिलाई घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG Accident News: आठ गंभीर..

हादसे के बाद सभी घायलों को ग्राम कारेसरा व थानखम्हरिया के लोगों ने गाड़ी से बाहर निकालकर 108 वाहन से जिला अस्पताल रवाना किया। घायलों ने लोगो को बताया कि सभी महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जाने के लिए भिलाई से रवाना हुए थे। जिला अस्तपाल पहुंचने के बाद सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया । उपचार के बाद घायलों की स्थिति को देखते हुए सभी को उचित उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया।
घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया नेशनल हाईवे में सड़क दुर्घटना होने की सूचना पाकर जिला अस्पताल में तैनात 108 वाहन के ईएमटी मनीष गायकवाड़, पायलट लोभन सिन्हा ने तत्परता दिखाते हुए नागरिकों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया जिसके बाद रेफर लेकर गए ।

Hindi News / Bemetara / CG Accident News: प्रयागराज जा रहे 8 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, स्कूटी सवार को बचाते पलटी कार..

ट्रेंडिंग वीडियो