scriptCG News: सूने मकान में हुई चोरी! सोना-चांदी सहित नकदी गायब, पुलिस ने दर्ज किया FIR | CG News: Theft in a deserted house Gold, silver and cash missing | Patrika News
बेमेतरा

CG News: सूने मकान में हुई चोरी! सोना-चांदी सहित नकदी गायब, पुलिस ने दर्ज किया FIR

CG News: बेमेतरा जिले में उपचार के लिए धमधा गई अधिवक्ता के सूने घर में चोरों ने एक लाख 70 हजार के सोना-चांदी व नगदी की चोरी कर ली।

बेमेतराMay 16, 2025 / 04:44 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में उपचार के लिए धमधा गई अधिवक्ता के सूने घर में चोरों ने एक लाख 70 हजार के सोना-चांदी व नगदी की चोरी कर ली। अधिवक्ता ममता के परिजन ने बेरला थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ किया है।
यह भी पढ़ें

CG Theft News: मंदिर में हुई चोरी, 81 हजार रुपए व सोने-चांदी के साथ आरोपी पकड़ाया

CG News: सोना-चांदी सहित नकदी की चोरी

मिली जानकारी के अनुसार बेरला नगर के वार्ड 12 में अधिवक्ता ममता साहू दुर्घटना में घायल होने के बाद धमधा में उपचार करा रही है। जिसके निवास में बिते 15 अप्रैल से 15 मई के मध्य अज्ञात चोर ने सूने घर में घुसकर अंदर आलमारी का लाकर तोड़कर अंदर रखें सोने चांदी के जेवर एवं नगद रकम समेत करीब 170000 रूपये को चोरी कर ली। पुलिस ने रिपोर्टकर्ता ओंकार प्रसाद साहू निवासी ग्राम सरदा की सूचना पर धारा 331(4), 305 (क) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध

गुरूवार को रिपोर्टकर्ता सुबह करीब 10 बजे अधिवक्ता के कहने पर उसके घर से वाहन से संबधित कागजात एवं अन्य दस्तावेज के लिये गए तो पाया कि घर के सामने गेट का ताला टुटा हुआ था। अंदर बेडरूम में जाकर देखें तो दो आलमारी टुटा हुआ व सामान कमरा में बिखरा हुआ था। अधिवक्ता साहू के बताए अनुसार रिपोर्टकर्ता ने चोरी हुए सामान की सूची के साथ प्रकरण दर्ज कराया है।

Hindi News / Bemetara / CG News: सूने मकान में हुई चोरी! सोना-चांदी सहित नकदी गायब, पुलिस ने दर्ज किया FIR

ट्रेंडिंग वीडियो