CG News: सोना-चांदी सहित नकदी की चोरी
मिली जानकारी के अनुसार बेरला नगर के वार्ड 12 में अधिवक्ता ममता साहू दुर्घटना में घायल होने के बाद धमधा में उपचार करा रही है। जिसके निवास में बिते 15 अप्रैल से 15 मई के मध्य अज्ञात चोर ने सूने घर में घुसकर अंदर आलमारी का लाकर तोड़कर अंदर रखें सोने चांदी के जेवर एवं नगद रकम समेत करीब 170000 रूपये को चोरी कर ली।
पुलिस ने रिपोर्टकर्ता ओंकार प्रसाद साहू निवासी ग्राम सरदा की सूचना पर धारा 331(4), 305 (क) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध
गुरूवार को रिपोर्टकर्ता सुबह करीब 10 बजे अधिवक्ता के कहने पर उसके घर से वाहन से संबधित कागजात एवं अन्य दस्तावेज के लिये गए तो पाया कि घर के सामने गेट का ताला टुटा हुआ था। अंदर बेडरूम में जाकर देखें तो दो आलमारी टुटा हुआ व सामान कमरा में बिखरा हुआ था। अधिवक्ता साहू के बताए अनुसार रिपोर्टकर्ता ने चोरी हुए सामान की सूची के साथ प्रकरण दर्ज कराया है।