Chhattisgarh Congress: जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री ललित विश्वकर्मा, सेवा दल जिला अध्यक्ष दिनेश पटेल, पूर्व पार्षद मनोज शर्मा व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमन गोस्वामी ने पूर्व अध्यक्ष बंशी पटेल द्वारा दीपक बैज पर लगाए आरोप को बेबुनियाद तथा उनसे मांगे जा रहे त्यागपत्र को निरर्थक करार दिया है। तीनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि आज कांग्रेस की इस हालत के जिम्मेदार पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशी पटेल हैं। उनकी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा तथा कांग्रेस अध्यक्ष रहकर भितरघात करने के कारण आज पूरे जिले में बेमेतरा कांग्रेस रसातल पर पहुंच चुकी है।
Chhattisgarh Congress: लगातार हार के लिए पूर्व अध्यक्ष को ठहराया जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में पटेल ने न केवल कांग्रेस विधायकों के खिलाफ कार्यकर्ताओं को भड़काने का काम किया बल्कि जमीनी कार्यकर्ताओं को पार्टी से अलग कर दिया। इनके नेतृत्व में ही विगत विधानसभा चुनाव में पार्टी को तीनों विधानसभा क्षेत्र से हाथ धोना पड़ा। दुर्ग लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए भितरघात किया, जिसके कारण कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। उस समय भी जिला अध्यक्ष के पद पर बंशी पटेल ही थे और आज जो नगरीय निकाय में हाल हुआ है, उसके भी जिम्मेदार पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पटेल ही हैं। कांग्रेस पार्टी को रसातल में ले जाने के लिए पूर्व जिला अध्यक्ष पर लगे आरोप
चुनाव से कुछ दिनों पूर्व ही अपनी कारगुजारियों के उजागर होने पर अपने पद से इस्तीफा देते हुए पिछड़े वर्ग का हवाला देने लगे। उन्हें उस समय याद नहीं था पिछड़े वर्ग का, जब उन्हें पार्टी ने जिला अध्यक्ष बनाया था। कांग्रेस पार्टी ने पटेल को पूरा मान सम्मान दिया। कांग्रेस को पूरी तरह से बर्बाद करके अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। इन तीनों नेताओं ने पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को चुनौती देते हुए कहा है कि उनकी स्थिति आज बेमेतरा जिले के किसी गांव में सरपंच का चुनाव जीतने के लायक भी नहीं है।
पदाधिकारी लगा रहे झूठा आरोप
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष बंशी पटेल ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी के द्वारा लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं। संगठन में उपेक्षा के कारण पद से त्याग-पत्र दिया था। मैंने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का इस्तीफा मांगा है।