scriptऑयल मिल के टैंक में मिली दो लाशें, फैक्ट्री समेत पूरे इलाके में सनसनी | 2 Employees dead bodies found in betul oil mill water tank sensation spread in factory | Patrika News
बेतुल

ऑयल मिल के टैंक में मिली दो लाशें, फैक्ट्री समेत पूरे इलाके में सनसनी

Betul Oil Mill : बैतूल ऑयल मिल के अंदर स्थित पानी के टैंक से दो शव निकले हैं। दोनों मृतक ऑयल मिल के ही कर्मचारी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मिल कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। हत्या या हादसा ? जांच में जुटी पुलिस।

बेतुलMar 16, 2025 / 10:51 am

Faiz

Betul Oil Mill
Betul Oil Mill : मध्य प्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर स्थित बैतूल ऑयल मिल में स्थित पानी की टंकी में एक साथ दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि, पानी में तैरती मिली दोनों लाशें मिल के कर्मचारियों की ही हैं। देर रात सामने आई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन समेत दोनों कर्मचारियों के परिजन ऑयल मिल पहुंचे और मामले की जांच शुरु की।
पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा बनाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। दोनों ही कर्मचारियों की मौत कैसे हुई, फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो सका है। शनिवार को पुलिस शवों के पोस्टमार्टम करा रही है। साथ ही, जांच के बाद ये साफ हो सकेगा कि आखिरकार दोनों कर्मचारियों की मौत का कारण क्या था? बता दें कि, बैतूल ऑयल मिल में सोयाबीन रिफाइंड कर खाद्य तेल बनाने और पैकेजिंग का काम होता है।

मशीन ऑपरेटर थे दोनों

मामले को लेकर बैतूल ऑयल मिल के मैनेजर (एचआर) अजय कुमार मिश्रा का कहना है कि देर शाम मशीनों को ऑपरेट करने वाले दयाराम नरवरे और कैलाश पानकर के मिल में दिखाई नहीं देने पर उनकी तलाश की गई, दोनों के शव पानी टंकी में मिले हैं। घटना की जानकारी पुलिस और मृतक कर्मचारियों के परिजन को दी गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- होली मनाकर तालाब नहाने गए दो नाबालिग डूबे, बचाने कूदा शख्स भी डूबा, 3 मोतों के बाद पूरे गांव में मातम

पोस्टमार्टम के बाद कारण पता चलेगा

वहीं, बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते का कहना है कि, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचे थे। घटनास्थल पर टंकी से दोनों कर्मचारियों के शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर मौत का कारण पता चल सकेगा। सथ ही, आगे की जांच को रास्ता मिल सकेगा।

Hindi News / Betul / ऑयल मिल के टैंक में मिली दो लाशें, फैक्ट्री समेत पूरे इलाके में सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो