scriptएमपी में मिला चिल्ड वॉटर पीनेवाला जहरीला कोबरा, बोतल से इत्मिनान से पीते देख हर कोई हैरान | Chilled water was fed to poisonous cobra in MP from a bottle | Patrika News
बेतुल

एमपी में मिला चिल्ड वॉटर पीनेवाला जहरीला कोबरा, बोतल से इत्मिनान से पीते देख हर कोई हैरान

Betul cobra यहां एक जहरीले कोबरा COBRA को बोतल से चिल्ड वॉटर पिलाया गया। कोबरा, इत्मिनान से पानी पीते भी रहा।

बेतुलMar 09, 2025 / 08:01 pm

deepak deewan

Chilled water was fed to poisonous cobra in MP from a bottle

Chilled water was fed to poisonous cobra in MP from a bottle

BETUL COBRA एमपी को यूं ही अजब गजब नहीं कहा जाता। प्रदेश में कुछ न कुछ ऐसा होते रहता है जोकि इसे औरों से अलग बनाता है। ऐसा ही एक वाकया प्रदेश के बैतूल BETUL में हुआ। यहां एक जहरीला कोबरा COBRA चिल्ड वॉटर पीते देखा गया। इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें कोबरा, बोतल से इत्मिनान से पानी पीते नजर आ रहा है। बाद में कोबरा COBRA को पानी पिलाने का राज भी उजागर हुआ। बताया गया कि गर्मी के कारण कोबरा बेहद हमलावर हो जाते हैं, ऐसे में उन्हें पानी पिला दें तो वे कुछ ठंडे पड़ जाते हैं।
बैतूल के एक गांव में कोबरा को चिल्ड वॉटर पिलाया गया। गांव के एक घर में कोबरा निकला जिसे पकड़ने के लिए स्नेक कैचर को बुलाया गया। उसने कोबरा का रेस्क्यू कर उसे बोतल से ठंडा पानी पिलाया।
बैतूल के दभेरी गांव में यह अजीबोगरीब घटना घटी। यहां रहनेवाले आकाशराव गीद के घर में जहरीला कोबरा दिखा तो सभी परिजन डर गए। तुरंत एक सर्पमित्र को बुलाया गया। उसने आते ही कोबरा को पकड़ लिया। सर्पमित्र ने इसके बाद कोबरा को बोतल से ठंडा पानी पिलाया।
कोबरा का रेस्क्यू कर उसे ठंडा पानी पिलानेवाले सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि गर्मी के कारण कोबरा उत्तेजित हो जाता है और हमला करता है। भूखा या प्यासा रहने पर भी बेहद हमलावर हो जाता है। ऐसे में कोबरा को नार्मल करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उसे पानी पिला देना चाहिए। दभेरी में भी ऐसा ही हुआ। कोबरा बेहद हमलावर हो उठा था लेकिन जैसे ही उसे ठंडा पानी पिलाया, वह शांत हो गया।
सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा जीव जंतुओं के प्रति संवेदनाएं जगाने के लिए बाकायदा एक अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत उन्होंने प्यासे कोबरा को बोतल से पानी पिलाकर राहत दी। विश्वकर्मा ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू हो जाने के कारण कोबरा और अन्य सांप ठंडी जगहों पर आ जाते हैं। सांप दिखाई देने पर उनसे छेड़छाड़ न करें बल्कि सर्पमित्रों को बुला लें।

Hindi News / Betul / एमपी में मिला चिल्ड वॉटर पीनेवाला जहरीला कोबरा, बोतल से इत्मिनान से पीते देख हर कोई हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो