scriptगृह जिले के दौर पर CM भजनलाल, अधिकारियों की ली बैठक; लोगों ने सौगातों के लिए जताया आभार | CM Bhajanlal on tour of home district bharatpur held meeting of officials | Patrika News
भरतपुर

गृह जिले के दौर पर CM भजनलाल, अधिकारियों की ली बैठक; लोगों ने सौगातों के लिए जताया आभार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय भरतपुर दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की।

भरतपुरMar 01, 2025 / 07:44 pm

Lokendra Sainger

cm bhajanlal sharma

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Bharatpur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को गृह जिला भरतपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम भजनलाल ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिसके बाद सीएम शर्मा कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए।

संबंधित खबरें

जहां सीएम ने मीटिंग हॉल में जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें पिछले और इस बार के बजट घोषणाओं की समीक्षा की। बजट घोषणाएं जल्द से जल्द धरातल पर कैसे आ सके। इस पर सीएम ने अधिकारियों को दिशा-निर्देशित किया। इसके बाद सीएम स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। कल सीएम जयपुर के लिए रवाना होंगे।
इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक बहादुर सिंह कोली, डॉ. शैलेश सिंह, डॉ. ऋतु बनावत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, लघु उद्योग भारती, बृज हनी, ब्रह्माकुमारीज संस्था के सदस्य, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे। इससे पहले भरतपुर पहुंचने पर हैलीपेड पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया।

लोगों ने सौगातों के लिए CM का जताया आभार

बता दें कि राज्य बजट वर्ष 2025-26 में भरतपुर एवं डीग जिले को दी गई सौगातों के लिए संगठनों के प्रतिनिधियों एवं आमजन ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सर्किट हाउस में आत्मीय मुलाकात की।

Hindi News / Bharatpur / गृह जिले के दौर पर CM भजनलाल, अधिकारियों की ली बैठक; लोगों ने सौगातों के लिए जताया आभार

ट्रेंडिंग वीडियो