48 घंटों के लिए एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान के इतने जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD की नई चेतावनी
western disturbance in Rajasthan: मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 27.8 डिग्री सेल्सियस और निम्नतम न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से राज्य में 3 और 4 फरवरी को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आज 3 फरवरी को जयपुर, अजमेर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही 4 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर, अजमेर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में बारिश हो सकती है। वहीं बीते 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 27.8 डिग्री सेल्सियस और निम्नतम न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 45 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है।
यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 3 फरवरी को हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, सीकर, अलवर, जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली और 4 फरवरी को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, सीकर, अलवर, जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 5, 6 और 7 फरवरी को मौसम साफ रहेगा।
भरतपुर में कोहरे का असर
वहीं भरतपुर में दिसंबर-जनवरी माह के बाद अब फरवरी में भी कोहरा नजर आ रहा है। शहर में पिछले दो-तीन दिन से छा रहा घना कोहरा वाहनों की रफ्तार रोक रहा है। हालांकि तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आई है, लेकिन कोहरे के चलते सर्दी का एहसास हो रहा है। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 23.7 एवं न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह वीडियो भी देखें पिछले कई दिन से रात को मौसम साफ नजर आ रहा है, लेकिन सुबह होते ही कोहरा पूरे शहर को अपने आगोश में ले रहा है। यही वजह है कि धूप भी लोगों को देरी से मिल रही है। हालांकि दिन में खिल रही धूप के कारण अब दिन के समय लोगों को सर्दी बिल्कुल नहीं सता रही है। ऐसे में लोगों के तन से अब गर्म कपड़े भी कम होने लगे हैं। हालांकि सुबह-शाम सर्दी का एहसास बना हुआ है। ऐसे में लोग पूरी एहतियात बरतते नजर आ रहे हैं।