मौसम केन्द्र के अनुसार तीन फरवरी को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना है। इसी प्रकार चार फरवरी को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर और बीकानेर में बारिश का अलर्ट है। मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान लूणकरसर में 4 और माउंट आबू में 3.4 डिग्री दर्ज किया गया।
कोटा में दो दिन बादल छाए रहेंगे
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से 3 व 4 फरवरी को हाड़ौती अंचल में बादल छाए रहेंगे। कोटा शहर में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इससे फरवरी के शुरुआती दिनों में एक बार फिर सर्दी का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। कोटा शहर में रविवार को आसमान में बादल छाए रहे, जिससे तेज धूप का असर कम रहा। सुबह और शाम को सर्दी का असर बढ़ गया।
माउंट आबू में फिर तीखे हुए सर्दी के तेवर
पर्यटन स्थल माउंट आबू में फिर से सर्दी के तेवर तीखे हो गए। सवेरे कोहरा छाया रहा। रविवार को न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।