फायरिंग के फोटो व वीडियो सामने आए हैं, इसमें आरोपी बन्दूक और पिस्टल लहराते हुए फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। बयाना के एडिशनल एसपी हरीराम कुमावत ने बताया कि रविवार दोपहर 3.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बयाना शहर के रिलायन्स पेट्रोल पम्प के आगे फायरिंग की घटना हुई है।
पेट्रोल पंप के सामने खसरा नम्बर 2392 की 1000 वर्गमीटर एवं 2393 की जमीन को लेकर कस्बा बयाना के अम्बा सिनेमा के पास निवासी भागसिंह सूपा और गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के थाना डांग निवासी किसान समन्दर गुर्जर के बीच करीब डेढ़ साल से विवाद चल रहा है। जिस पर पहले भी तनाव के हालात बने हैं।
एसडीएम दीपक मित्तल के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम गठित कर दो दिन पहले शुक्रवार को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी और नायब तहसीलदार अंकुर जैन व राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश की थी। जमीन को चिन्हित कर दिया गया था। इस पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर कर सहमति जताई थी।
रविवार को जब किसान समन्दर गुर्जर जमीन पर निर्माण कराने के लिए पहुंचा तो भागसिंह पक्ष ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जुबानी जंग हो गई। जबकि समन्दर पक्ष का कहना है कि मुकदमा दर्ज कराने की नीयत से आग भागसिंह पक्ष के लोगों की ओर से लगाई गई है। इस दौरान जैनेन्द्र पुत्र भागसिंह हाथ में लाइसेंसी पिस्टल लिए नजर आया।