हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने जिले में जीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। बीते 10 दिनों की बात करें तो अधिकतम तापमन 11.7 से 20 डिग्री व न्यूनत तापमान 5.8 से 12.7 डिग्री के बीच पेंडुलम की तरह घूम रहा है। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं के बच्चों का नौ तक अवकाश घोषित किया है। पिछले दो दिनों से सूर्यदेव के दर्शन दुर्लभ से हो गए हैं, जिससे ठंड का प्रकोप और भी बढ़ गया है। शाम ढलते ही घना कोहरा छाने लगता है। सुबह 11 बजे तक भी दृश्यता मात्र 15-20 मीटर तक की रह पाती है। मौसम विभाग की मानें तो 3 दिन बाद बारिश की संभावना भी बन रही है।
बीते 10 दिन के तापमान पर एक नजर
तारीख – अधिकतम – न्यूनतम 27 दिसंबर – 20.0 – 12.5 28 दिसंबर – 16.3 – 12.7 29 दिसंबर – 15.5 – 11.0 30 दिसंबर – 11.7 – 8.3 31 दिसंबर – 12.8 – 10.5
1 जनवरी – 16.5 – 8.7 2 जनवरी – 16.0 – 5.8 3 जनवरी – 18.0 – 6.2 4 जनवरी – 13.3 – 8.5 5 जनवरी – 14.8 – 8.9