पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया, 20 मई की रात वह अपने छोटे बेटे के साथ सो रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला युवक खिड़की से उसके कमरे में आ गया। उसने पीड़िता के बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर धमकाया और फिर उससे बलात्कार किया और अश्लील वीडियो बनाया।
सुबह फिर धमकाया
घटना के बाद पीड़िता डरी हुई थी। अगली सुबह 5 बजे फिर आरोपी उसके घर पहुंच गया। आरोपी ने धमकी दी कि उसके साथ चले नहीं तो वह वीडियो वायरल कर देगा। महिला के इनकार करने पर उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
भाईयों का साथ मिला तो आया साहस
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के भाइयों को सच्चाई का पता चला और फिर महिला ने साहस कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने पुष्टि की है कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी, और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है।