VIDEO: रील के चक्कर में मां-बाप ने बेटी से करवाया खतरनाक स्टंट, बरेठा बांध की घटना; गुस्साए लोग
Rajasthan News: आजकल सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने की होड़ में लोग अपनी और अपने बच्चों की जान तक दांव पर लगाने से नहीं कतराते। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला भरतपुर से सामने आया है।
बांध पर बच्ची से स्टंट कराते माता-पिता, फोटो- पत्रिका नेटवर्क
Rajasthan News: आजकल सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने की होड़ में लोग अपनी और अपने बच्चों की जान तक दांव पर लगाने से नहीं कतराते। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला राजस्थान के भरतपुर जिले के बरेठा बांध से सामने आया है, जहां एक माता-पिता ने अपनी छोटी बच्ची को खतरनाक स्टंट के लिए मजबूर किया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस हरकत पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
पर्यटकों की पसंदीदा जगह बांध
मानसून के मौसम में बरेठा बांध अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है। हर दिन बड़ी संख्या में लोग यहां प्रकृति का आनंद लेने और तस्वीरें खींचने आते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो बनाने की चाहत में कुछ लोग खतरनाक हरकतें करने से भी नहीं चूकते। ये स्टंट न केवल उनकी अपनी जान को जोखिम में डालते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं।
वायरल वीडियो ने उड़ाए होश
हाल ही में बरेठा बांध से एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक दंपती अपनी छोटी बच्ची को बांध की पतली रेलिंग पर बैठाने की कोशिश करता दिख रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्ची डर से कांप रही है, फिर भी माता-पिता उसे रेलिंग पर बैठने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। नीचे 25 फीट गहरा पानी भरा है, जो बच्ची के लिए जानलेवा साबित हो सकता था।
बच्ची की मां उसे सही एंगल में बैठने के लिए कहती है, जबकि पिता उसका हाथ पकड़कर रेलिंग तक ले जाता है और फिर हाथ छोड़ देता है। यह वीडियो किसी तीसरे व्यक्ति ने बनाया, जिसे बाद में कई सोशल मीडिया अकाउंट्स से शेयर किया गया।
यहां देखें वीडियो-
वीडियो देखकर लोगों में आक्रोश
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने माता-पिता की इस लापरवाही पर गुस्सा जाहिर किया। कई यूजर्स ने इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत करार दिया और बच्ची की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। बरेठा बांध चौकी प्रभारी ASI भरत लाल ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में है, लेकिन अभी तक दंपती की पहचान नहीं हो सकी है। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए मौके पर एक कॉन्स्टेबल तैनात कर दिया है।
जिला प्रशासन की अपील
हाल ही में जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने लगातार बारिश को देखते हुए लोगों से बांधों और तालाबों से दूर रहने की अपील की थी। इसके बावजूद, इस तरह की घटनाएं सामने आना चिंता का विषय है। यह वीडियो कब शूट किया गया, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन यह घटना सोशल मीडिया की सनक और लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है।
Hindi News / Bharatpur / VIDEO: रील के चक्कर में मां-बाप ने बेटी से करवाया खतरनाक स्टंट, बरेठा बांध की घटना; गुस्साए लोग