scriptCG News: भिलाई में आंधी से उखड़ गए 32 पेड़, रास्ता हुआ बंद, हटाने में जुटा विभाग | 32 trees uprooted due to storm in Bhilai, road closed | Patrika News
भिलाई

CG News: भिलाई में आंधी से उखड़ गए 32 पेड़, रास्ता हुआ बंद, हटाने में जुटा विभाग

CG News: बीएसपी के उद्यान विभाग को आंधी से करीब 32 जगह पेड़ गिरने की शिकायत है। सेंट्रल एवेन्यू में सबसे अधिक पेड़ गिरे। अंधेरे में ही विभाग की टीम पेड़ों को रास्ते से हटाने में जुटी रही।

भिलाईMay 02, 2025 / 12:42 pm

Love Sonkar

CG News: भिलाई में आंधी से उखड़ गए 32 पेड़, रास्ता हुआ बंद, हटाने में जुटा विभाग
CG News: टाउनशिप में गुरुवार की शाम को चली आंधी के कारण मुख्य मार्ग में पेड़ उखड़ने और टूटकर गिरने से रास्ता बंद हो गया। इसके बाद भिलाई स्टील प्लांट के उद्यान विभाग ने आनन-फानन में टीम को फील्ड में रवाना किया। सड़कों से काट कर पेड़ों को हटाने का काम तेजी से किया गया। वहीं जेसीबी की मदद से भी सड़कों से पेड़ों को हटाने के काम में टीम जुटी, तब जाकर रास्ता खुला।
यह भी पढ़ें: CG Rice Mill Accident: आंधी-तूफान का बरपा कहर, राइस मिल की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत

बीएसपी के उद्यान विभाग को आंधी से करीब 32 जगह पेड़ गिरने की शिकायत है। सेंट्रल एवेन्यू में सबसे अधिक पेड़ गिरे। अंधेरे में ही विभाग की टीम पेड़ों को रास्ते से हटाने में जुटी रही। बड़े और पुराने पेड़ गिरने की वजह से काम अधिक मुश्किल होता जा रहा था।
टाउनशिप के सेक्टर 7 में पेड़ गिरा। इससे रास्ता जाम हो गया। इसके बाद सेक्टर-5 के मुय मार्ग में पेड़ गिर गया। तब राहगीरों को यहां से गुजरने में परेशानी होती रही। इसी तरह से मिराज टॉकिज वाले रास्ते में दो जगह पेड़ गिरा। इससे वह रास्ता भी कुछ वक्त के लिए बंद रहा।
टीम जुटी है पेड़ों को रास्ते से हटाने में

उद्यान विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. एनके जैन ने बताया कि टीम को पेड़ों को हटाने के लिए रवाना कर दिया गया है।सबसे पहले रास्ते से पेड़ों को हटाया जाएगा। सेक्टर-6 पेट्रोल पंप के सामने 3 पेड़ गिरे हैं। सेंट्रल एवेन्यू में भी अलग-अलग स्थानों पर पेड़ गिरे हैं। जिसकी वजह से प्रमुख मार्ग कुछ वक्त तक बाधित रहा। सेक्टर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 9 से भी पेड़ के टूटने की खबर मिल रही है। देर रात तक पेड़ों को रास्ते से हटाने का कार्य जारी रहा।

Hindi News / Bhilai / CG News: भिलाई में आंधी से उखड़ गए 32 पेड़, रास्ता हुआ बंद, हटाने में जुटा विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो