यह भी पढ़ें:
Crime News: जुआ खेलते 3 आरोपी को पुलिस ने दबोचा, अंधेरा का फायदा उठाकर कुछ जुआरी ने किया ये काम एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पथर्रा और जरवाए के बीच पेड़ के नीचे जुआ का बड़ा फड़ चलाए जाने की सूचना मिली। जहां अहिवारा, दुर्ग, भिलाई और वैशाली नगर भिलाई क्षेत्र के जुआरी जुआ खेल रहे है। भिलाई तीन टीआई महेश ध्रुव और एसीसीयू की टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां पेड़ के नीचे झुंड में जुआ खेल रहे थे।
पुलिस को देखते ही मुख्य जुआरी ग्राम पथर्रा निवासी निर्मल भारती और उमदा निवासी पंकज रात्रे समेत आधा दर्ज से अधिक जुआरी भाग गए। 8 जुआरी पकड़े गए। आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 21 हजार रुपए नकद, मोबाइल और एक कार जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2), छोटे संगठित अपराध बीएनएस की धारा 112(2) के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
500 रुपए किराया लेकर खेलवाता था जुआ एएसपी ने बताया कि आरोपी पंकज सोनी, बसंत कुमार, श्रवण ओडवानी, शंकर लाल चौधरी, विजय उर्फ विज्जु जैन, आकाश जांगड़े, मुरली साहू और नीरज जंघेल को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में
जुआरियों ने बताया कि ग्राम पथर्रा निवासी निर्मल भारती, उमदा निवासी पंकज रात्रे सरगाना है। जुआरियों से 500-500 रुपए लेकर जुआ खेलवाता है। जुआ के दौरान नाल लेने के साथ ही जुआ खेलने के लिए ब्याज में पैसा भी देते हैं। साथ ही निखिल भारती, मानस, साहिल, आर्यन, गुलशन, दुर्गेश समेत अन्य लड़कों को पाइंट पर खड़ा करते थे। उन्हें प्रतिदिन 500-500 मजदूरी देते थे, ताकि पुलिस के आने की सूचना मिल सके। इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।