scriptCG News: तहसील ऑफिस में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया बाबू , नामांतरण के लिए किसान से लिए थे पैसे | Babu caught red handed taking bribe in tehsil office, had taken money from farmer | Patrika News
भिलाई

CG News: तहसील ऑफिस में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया बाबू , नामांतरण के लिए किसान से लिए थे पैसे

CG News: किसान को लगातार चक्कर लगवा रहा था। परेशान होकर किसान ने एसीबी से संपर्क किया और लिखित शिकायत की। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने पकड़ने की योजना बनाई।

भिलाईJul 04, 2025 / 12:31 pm

Love Sonkar

CG News: तहसील ऑफिस में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया बाबू, नामांतरण के लिए किसान से लिए थे पैसे

तहसील ऑफिस में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया बाबू, (Photo Patrika)

CG News: दुर्ग जिले के बोरी तहसील में पदस्थ लिपिक वीरेंद्र तूरकाने को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने 17 हजार 500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम उसे अपने साथ ले गई। इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: Bribe Scandal in CG: 25 हजार की रिश्वत लेते बाबू, पटवारी और कोटवार गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई

यह कार्रवाई ग्राम टेकापार निवासी किसान धनेन्द्र की शिकायत पर की गई। धनेन्द्र अपनी जमीन का नामांतरण करवाने के लिए कई दिनों से तहसील कार्यालय का चक्कर लगा रहा था। लिपिक वीरेंद्र तूरकाने ने नामांतरण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 17 हजार 500 रुपए की रिश्वत मांगी थी।
पैसा नहीं देने के कारण वह किसान को लगातार चक्कर लगवा रहा था। परेशान होकर किसान ने एसीबी से संपर्क किया और लिखित शिकायत की। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने पकड़ने की योजना बनाई। जैसे ही तूरकान ने रिश्वत की राशि ली, टीम ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा। आरोपी से मौके पर ही राशि जब्त कर ली गई है। फिलहाल एसीबी आरोपी बाबू से पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Bhilai / CG News: तहसील ऑफिस में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया बाबू , नामांतरण के लिए किसान से लिए थे पैसे

ट्रेंडिंग वीडियो