यह भी पढ़ें:
CG News: भिलाई में बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, गैर-कानूनी तरीके से आई थी भारत, ऐसे खुला राज एसएसपी विजय अग्रवाल ने पत्रवार्ता में खुलासा करते हुए बताया बांग्लादेश के खुलना बादामतला सिरामोनी दीधीरपार दौलतपुर निवासी पन्ना बीबी पिता अब्दुल रौफ (25) अपना नाम अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष पिता परमजीत सिंह बताती थी। वह मकान 32 ए, 33-34 निहाल बिहार नांगोली पूर्वी दिल्ली निवासी होने का दावा कर रही थी। जांच के दौरान उसने आधार कार्ड भी प्रस्तुत किया, जो संदेहास्पद पाया गया। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश की है।
आती-जाती रहती थी बांग्लादेश एसएसपी ने बताया कि एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया कि पन्ना बीबी ने पहले कोलकाता के सोनागाछी क्षेत्र में करीब 5 वर्ष तक, फिर दिल्ली में लगभग 1 वर्ष तक और इसके बाद भिलाई में 2 वर्षों से रह रही थी। वह यहां से झाडू पोछा और अन्य काम कर पैसे देने बार-बार बांग्लादेश जाकर वापस लौटती रही है।
ईमो ऐप से करती थी इंटनेशनल कॉलिंग एसएसपी ने बताया कि महिला ने अपने मोबाइल पर ईमो ऐप डाउललोड कर रखा था। उस ऐप के जरिए इंटरनेशनल कॉलिंग करती थी। जब उसके ऐप की जांच की गई तो बांग्लादेश में 12 नम्बर पर बात करना पाया गया। इस तरह वह मोबाइल फोन से अपने देश के परिजनों से लगातार संपर्क में थी।