scriptCG Rape Case: जंगल ले जाकर विशेष पिछड़ी जनजाति की युवती से रेप, 5 साल तक शरीर को नोंचा, फिर… | A girl from a special backward tribe was raped for 5 years | Patrika News
जशपुर नगर

CG Rape Case: जंगल ले जाकर विशेष पिछड़ी जनजाति की युवती से रेप, 5 साल तक शरीर को नोंचा, फिर…

CG Rape Case: जशपुर में युवती के साथ शादी का झांसा देकर पांच साल तक दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।

जशपुर नगरMay 16, 2025 / 12:11 pm

Khyati Parihar

CG Rape Case: जंगल ले जाकर विशेष पिछड़ी जनजाति की युवती से रेप, 5 साल तक शरीर को नोंचा, फिर...
CG Rape Case: जशपुर जिले में निवास करने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति की युवती के साथ शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी नीरज गुप्ता को बगीचा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा कि आरोपी ने अहिनवाड़ा के जंगल में युवती के साथ दुष्कर्म किया था। मामला तब उजागर हुआ जब आरोपी नीरज गुप्ता के द्वारा युवती से किए गए वायदे से मुकर कर कहीं और शादी करने का प्रयास किया गया।
युवती की शिकायत पर बगीचा पुलिस आरोपी नीरज के विरुद्ध भादवि की धारा 366, 376-2, एन के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

जानें पूरा मामला

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम की प्रार्थीया जो कि एक विशेष पिछड़ी जनजातिय समाज से आती है, उसके द्वारा अपने समाज के प्रमुखों के साथ आकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायत की थी, कि बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम का आरोपी नीरज गुप्ता के द्वारा वर्ष 2018 से तुमसे प्रेम करता हूं, तुमसे शादी करूंगा कहकर प्रार्थिया का लगातार दैहिक शोषण करता आ रहा है।
जब प्रार्थिया आरोपी को शादी करने के लिए बोल रही है, तब वह प्रार्थिया को अन्य समाज की हो कहकर शादी से इंकार कर रहा है। आरोपी नीरज गुप्ता की शादी किसी और से दिनांक 17 मई को तय हुई है।
यह भी पढ़ें

Bilaspur News: दुष्कर्म पीड़िताओं के लिए 40 करोड़ रुपए स्वीकृत, शासन से 20 करोड़ का मुआवजा जारी

आरोपी गिरफ्तार

चूंकि मामला महिला व विशेष समाज से संबंधित होने पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल थाना प्रभारी बगीचा को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बगीचा में आरोपी नीरज गुप्ता के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। मामले की विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा आरोपी नीरज गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी नीरज गुप्ता के द्वार अपराध स्वीकार करने व अपराध के पर्याप्त सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
जशपुर पुलिस महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, युवती की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही की है, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। – शशि मोहन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर।

Hindi News / Jashpur Nagar / CG Rape Case: जंगल ले जाकर विशेष पिछड़ी जनजाति की युवती से रेप, 5 साल तक शरीर को नोंचा, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो