scriptBhilai Crime News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई! नशीली दवा के साथ एक आरोपी को दबोचा, 7200 टेबलेट जब्त | Bhilai Crime News: 1 accused arrested with drugs | Patrika News
भिलाई

Bhilai Crime News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई! नशीली दवा के साथ एक आरोपी को दबोचा, 7200 टेबलेट जब्त

Crime News: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशीली टेबलेट बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से आरोपी के कब्जे से 7200 नग Alprazolam टेबलेट कीमती 17828 रूपये एवं एक्टिवा वाहन, मोबाईल एवं नगदी जुमला कीमती 78578 रुपए जब्त की गई है।

भिलाईJan 25, 2025 / 12:35 pm

Khyati Parihar

Bhilai Crime News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई! नशीली दवा के साथ एक आरोपी को दबोचा, 7200 टेबलेट जब्त
Bhilai Crime News: भिलाई में नशीली टेबलेट बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपी अंकित सिंह राजपूत के कब्जे से 7200 नशीली टेबलेट मिले। जिसकी कीमत 17 हजार 828 रुपए है। पुलिस ने उसका स्कूटर व मोबाइल भी जब्त किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि महमरा मोड़ पप्पू होटल के सामने मेन रोड ग्राम महमरा के पास एक व्यक्ति सफेद एक्टिवा में बैठकर नशीली टेबलेट बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम अंकित सिंह राजपूत बताया। तलाशी में नशीली गोलियां मिली। मौके से उसका मोबाइल और स्कूटर को भी जब्त किया गया। आरोपी ने अपने पूछताछ पर बताया कि उसके द्वारा ऑनलाईन पेमेन्ट कर दवाई मंगाई जाती थी।
यह भी पढ़ें

Bhilai Accident News: अगर गेट बंद मिला तो तुझे उड़ा दूंगा… नशे में धुत युवक ने गार्ड को कार से उड़ाया, CCTV फुटेज आया सामने

पुलिस द्वारा खाते का ऑनलाईन ट्रान्जेक्शन खंगाल कर दवाई देने सप्लाई करने वालों के विरूद्ध आगे कार्यवाही की जायेगी। आरोपी के विरूद्ध मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही चौकी अन्जोरा, थाना पुलगांव से की जा रही है।

Hindi News / Bhilai / Bhilai Crime News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई! नशीली दवा के साथ एक आरोपी को दबोचा, 7200 टेबलेट जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो