Indian Railway: ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी
Indian Railway: वहीं समता एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 64, थर्ड एसी 33, सेकंड एसी 18 वेटिंग है। गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर 37, थर्ड एसी 21 व सेकंड एसी में 7 वेटिंग चल रहा है। यही स्थिति लंबे समय तक बनी हुई है।
हैदराबाद जाने वाली गाड़ी वैनगंगा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 40, थर्ड एसी 30 व सेकंड एसी में 15 वेटिंग है। दुर्ग से होकर जाने वाली हावड़ा, माहाराष्ट्र और अहमदाबाद रूट की गाड़ियों में भी भीड़ चल रही है। हावड़ा मेल के स्लीपर कोच में 38, थर्ड एसी 11, सेकंड एसी में 9 वेटिंग है।
शालीमार एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 53, थर्ड एसी 24, सेकंड एसी में 1 वेटिंग चल रहा है। वहीं आजाद हिंद एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 62, थर्ड एसी 22 व सेकंड एसी में 14 वेटिंग है। अहमदाबाद जाने वाली पुरी गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 110 वेटिंग, थर्ड एसी मे 49 वेटिंग है। वहीं पुरी अहमदाबाद के स्लीपर में 49, थर्ड एसी 14, सेकंड एसी 7 वेटिंग चल रहा है।