सूत्रों के अनुसार, भिलाई तीन टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि टी श्याम रेलवे में स्टेशन मास्टर है, उसके पत्नी शिक्षिका है और बेटा पढ़ाई कर रहा है। श्याम
शराब पीने का आदी था। घर में अक्सर विवाद होते रहता था। उसने स्टोर जैसे कमरे को अंदर से बंद कर लिया और लायलॉन की रस्सी से पंखे में फंदा बनाकर फांसी लगी ली।
बेटे और पत्नी से झगड़ा हुआ था
सीएसपी हरीश पाटील के मुताबिक रेलवे कर्मी चरोदा पीपी यार्ड में स्टेशन मास्टर की नौकरी करता था। परिजन से पूछताछ में पता चला है कि रेलवेकर्मी दो दिनों से डिप्रेशन में था। उसने खुद को दो दिनो से कमरे में बंद कर लिया था।
परिजन ने बताया कि रेलवेकर्मी का उसके बेटे और पत्नी से झगड़ा हुआ था। इससे रेलवेकर्मी को गंभीर चोट भी लगी थी। इसी वजह से उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव फंदे में लटका दिया गया। पत्नी ने पुलिस को बताया है कि बुधवार रात वह पति को खाना देने गई थी। लेकिन पति ने दरवाजा नहीं खोला था।
बहला फुसला कर आरोपी ने उसे बुलाया
किशोरी के भाई का कहना है कि दरिंदा ने उसकी बहन को शादी का प्रलोभन दिया था। रविवार को बहला फुसला कर उसे जिम गार्डन के पास बुलाया। शाम को उसके साथ दरिंदगी की। सुसाइड नोट और मोबाइल में उसने आरोपी के कृत्य को बताया है। आरोपी के साथियों ने उसका वीडियो बना लिया। उसे फोर्स कर रहे थे। जिसके कारण आत्महत्या कर ली। बहन को फांसी लगाने पर मजबूर करने वाले को फांसी मिलनी चाहिए।