पापा मुझे बिलासपुर आकर खोज लेना.. फिर सामने आया बेटे का ये वीडियो, इंस्टाग्राम में हो रहा वायरल
CG Viral Video: भिलाई के 12वीं के छात्र के सुसाइड का वीडियो इंस्टाग्राम में तेजी से वायरल हो रहा है। मौत से पहले छात्र ने अपने पिता से कहा कि पापा मुझे बिलासपुर आकर खोज लेना..
CG Viral Video: पापा मुझे बिलासपुर आकर खोज लेना.. सुसाइड से पहले 12वीं क्लास के छात्र ने अपने पिता से यह कहते हुए वीडियो बनाया और फांसी के फंदे पर झूल गया। वहीं देखते ही देखते सुसाइड का यह वीडियो इंस्टाग्राम में वायरल हो गया। जब यह वीडियो परिजनों के पास पहुंची तो बेटे की ऐसी मौत देख माता-पिता के पैरे तले जमीन ही खिसक गई। खोजबीन के बाद छात्र का शव सरकंडा क्षेत्र के चिल्हाटी में मिली। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
CG Viral Video: कबड्डी खेलने जा रहा हूं कहकर निकला था..
दुर्ग जिले के कुम्हारी जांजगीरी मानसरोवर स्कूल में 12 वीं के छात्र प्रेक्षा साहू उर्फ लक्की (17) कबड्डी खेलने जा रहा हूं कहकर घर से निकला था। इसके बाद बिलासपुर के जंगल में सुसाइड करते हुए लाइव वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि बिलासपुर के सभी थाना क्षेत्रों में पता किया गया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। उसकी खोजबीन की जा रही है। कुम्हारी थाना प्रभारी सुभाष बोरकर ने बताया कि जांजगीरी निवासी राजेन्द्र साहू ने इस मामले में शिकायत की है। जिसके मुताबिक 15 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे उसका बेटा प्रेक्षा कबड्डी खेलने के लिए बिलासपुर जाने की बात बोलकर घर से निकला है।
चार दिन बीत गए, लेकिन उसका पता नहीं चला है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में उसके फांसी लगाने की वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह जंगल में बबूल के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से फंदा बना रहा है। रस्सी को गले में डालकर झूलता हुआ दिखाई दे रहा है। यह भी लिखा है कि पापा बिलासपुर में आकर उसे खोज लेना।
लोकेशन के आधार पुलिस ने शुरू की जांच, मिला शव
पुलिस ने लोकेशन ट्रेस किया तो 17 अप्रैल को उसका लास्ट लोकेशन बिलासपुर के तोरवा-सरकंडा क्षेत्र में मिला। छात्र के पिता व परिजन पुलिस के साथ मृतक की तलाश कर रहे थे। आज सुबह उसकी लाश सरकंडा इलाके के चिल्हाटी में मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Hindi News / Bhilai / पापा मुझे बिलासपुर आकर खोज लेना.. फिर सामने आया बेटे का ये वीडियो, इंस्टाग्राम में हो रहा वायरल