पुलिस अब इस चेन को तोडऩे के लिए आरोपियों की निशानदेही पर पंजाब जाएगी। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि नशामुक्ति अभियान के तहत चिट्टा के खिलाफ जिले की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।
CG News: दुर्ग पुलिस की बड़़ी कार्रवाई
सूचना मिली कि कृषि उपज मंडी
दुर्ग की तरफ दो संदिग्ध चिट्टा खपाने की फिराक में हैं। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर डीएसपी हेमप्रकाश नायक, क्राइम डीएसपी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मोहननगर टीआई शिव प्रकाश चंद्रा के साथ टीम ने घेराबंदी कर फिरोजपुर के गुरुदेव सिंह (54 वर्ष) और वैशाली नगर हाउसिंग बोर्ड एलआईजी निवासी राजविन्दर (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
राजविन्दर मूलत: ग्राम तालवंडी अमृतसर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि
आरोपी फिरोजपुर से ही चिट्टा लेकर दुर्ग स्टेशन पर उतरे थे। आरोपी गुरुदेव के कब्जे से 150 ग्राम चिट्टा मिला। आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि चिट्टा के खिलाफ पूर्व में भी कार्रवाई की गई है। यह अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसके नेटवर्क को ध्वस्त करने टीम काम कर रही है। जल्द ही टीम पंजाब रवाना होगी। युवाओं से अपील है कि इस खतरनाक नशे दूर रहें।
,