scriptCG Crime: पुलिस थाने में सिपाहियों से मारपीट, रिमांड पर आरोपियों को भेजा जेल | Constables beaten up in police station, accused sent to jail | Patrika News
भिलाई

CG Crime: पुलिस थाने में सिपाहियों से मारपीट, रिमांड पर आरोपियों को भेजा जेल

CG Crime: भिलाई नेहरु नगर के ट्रांसपोर्टर का लड़का है। दूसरा व्यापारी का बेटा है। दोनों मौके से भाग गए। हालांकि पुलिस ने उन्हीं आरोपियों के खिलाफ कार्रर्वाई की है, जो चौकी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

भिलाईApr 19, 2025 / 11:48 am

Love Sonkar

CG Crime: पुलिस थाने में सिपाहियों से मारपीट, रिमांड पर आरोपियों को भेजा जेल
CG Crime: अंजोरा चौकी परिसर में घुसकर सिपाहियों से मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ने के मामले में पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इधर आरोपियों के पैरेंट्स ने चौकी में मारपीट के आरोप लगाए हैं। मजिस्ट्रेट ने चौकी की सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मांगे हैं।
यह भी पढ़ें: पुलिस कैंप में तैनात सिपाही से गाली-गलौज कर मारपीट, चार अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने बताया कि 16 अप्रैल को रात करीब 10 बजे ट्रांसपोर्टर, थोक एवं मेडिकल से जुड़े व्यापारियों के लड़के एक साथ दो थार और दो कार में सवार होकर घर से निकले। अंजोरा चौकी क्षेत्र के खन्ना ढाबा पहुंचे। जहां आर्डर दिया और दोनों थार को पीछे ले गए। कार का साउंड तेज कर मस्ती करने लगे। कार में चढ़कर ढाबा में हुल्लड़ करने लगे। ढाबा संचालक के विरोध करने पर सभी वहां से राजनांदगांव की तरफ केजीएन ढाबा जा रहे थे।
इस मामले में यह चर्चा है कि आरोपियों के दो और साथी थे। जिसमें एक भिलाई नेहरु नगर के ट्रांसपोर्टर का लड़का है। दूसरा व्यापारी का बेटा है। दोनों मौके से भाग गए। हालांकि पुलिस ने उन्हीं आरोपियों के खिलाफ कार्रर्वाई की है, जो चौकी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
रसूखदारों के आगे नरम पड़ी पुलिस

शहर में गुंडागर्दी और दहशत फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सती से कार्रवाई करती है, ताकि दोबारा अपराध करने से तौबा कर ले। आरोपियों ने वैशाली नगर से जाकर अंजोरा चौकी में सिपाहियों से मारपीट की। लोगों को कहना है कि गरीब तबके के आरोपियों को पकड़ कर पुलिस उनका जुलुस निकलवाती है। उनके बाल कटवा देती है, ताकि अन्य बदमाशों को सबक मिल सके।
लेकिन पुलिस ने इस मामले में ऐसा कुछ नहीं किया। आरोपियों की गिरतारी के बाद प्रेसवार्ता की और न ही पुलिस की तरफ से प्रेस रिलीज जारी की गई। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने में बड़ी तत्परता दिखाई।
आरोपी रॉन्ग साइड से जा रहे थे। उधर अंजोरा चौकी का सिपाही प्रदीप कुर्रे चौकी जा रहा था। वह आरोपियों की कार की चपेट में आने से बाल बाल बचा। जरा सी चूक होती तो कार उसकी बाइक को ठोक ही देता। इस तरह रॉन्ग साइड से लापरवाही पूर्वक चलाते देख सिपाही कुर्रे ने विरोध किया और कहा देखकर गाड़ी चलाओ। सिपाही के विरोध करने पर आरोपी कोहका साकेत नगर निवासी यसराज सिंह रंधावा पिता निर्मल रंधावा, शांतिनगर निवासी जसराज सिंह पिता सतनाम सिंह, जसकरण सिंह पिता जसवंत सिंह, श्रीजल सोनी पिता राजेश सोनी और कैलाशनगर हाउसिंग बोर्ड निवासी अनुराग तिवारी पिता बीरेन्द्र तिवारी कार से उतरे और सिपाही से विावाद कर मारपीट करने लगे। सिपाही जान बचाकर चौकी की तरफ भागा तो आरोपी उसे दौड़ाते हुए चौकी परिसर में घुसकर मारपीट करने लगे।
दूसरा सिपाही बीच बचाव करने आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी। चौकी के और सिपाही आए तो आरोपी भाग निकले। इस घटना से वहां से सिपाहियों में भारी आक्रोश है।
मोबाइल लेकर नहीं पहुंचे आरोपी

एसपी जितेन्द्र शुक्ला के सत निर्देश के बाद चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन शुरू की। देर रात आरोपी अपने अपने घरों छुप गए थे। सभी आरोपियों को उनके घरों से पकड़ा गया। सूत्रों के मुताबिक बदमाशों के मोबाइल से कई जानकारी उजागर हो सकती थी, लेकिन आरोपी मोबाइल लेकर पुलिस स्टेशन नहीं आए।
छोड़ने पुलिस पर दबाव बनाते रहे रसूखदार

जानकारी के मुताबिक पुलिस का पाइंट चला तब आरोपी दुर्ग की तरफ भागे। पुलगांव चौक पर पुलिस की नाकेबंदी थी। पुलिस थार गाड़ी को रोकने लगी तो थार चालक ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछे हटकर डंडे से मारा। थार का कांच चकनाचूर हो गया, लेकिन आरोपी रूके नहीं। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र की तरफ भागे। ऐसे बिगडैलों को बचाने के लिए कई रसूखदार चिंतित रहे। पुलिस सूत्र बताते हैं कि आरोपियों को छोड़ने के लिए भारी दबाव बनाने की कोशिश की गई।
लड़के कर रहे थे हुड़दंग

खन्ना ढाबा के संचालक सन्नी ने बताया कि दो थार और दो कार में 12 से 15 लड़के आए थे। वे नशे में थे। उन्होंने आर्डर किया और थार गाड़ी को पीछे ले गए। जहां गाड़ी पर चढ़कर डांस और हुल्लड़ करने लगे। उन्हें मना किया तो नहीं माने। तब अजोरा चौकी में फोन किया। इसके बाद सभी युवक रॉन्ग साइड से राजनांदगांव की तरफ निकल गए।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: पुलिस थाने में सिपाहियों से मारपीट, रिमांड पर आरोपियों को भेजा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो