scriptकिश्त नहीं पटाने पर रिकवरी एजेंट ने की मारपीट, मामला दर्ज | Recovery agent assaulted for not paying installment | Patrika News
भिलाई

किश्त नहीं पटाने पर रिकवरी एजेंट ने की मारपीट, मामला दर्ज

बैंक के रिकवरी एजेंट ने किश्त नहीं जमा करने पर कस्टमर के साथ मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया।

भिलाईMar 04, 2025 / 05:34 pm

Love Sonkar

CG Crime: किश्त नहीं पटाने पर रिकवरी एजेंट ने की मारपीट, मामला दर्ज
तीन रिकवरी एजेंट ने किश्त नहीं जमा करने पर कस्टमर के साथ मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया। शिकायत पर पुलिस ने बैंक एजेंट के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Beaten in police station: थाना परिसर में मारपीट, स्वास्थ्य मंत्री के भांजे समेत 4 के खिलाफ अपराध दर्ज

सुपेला थाना टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि फरीद नगर निजामी चौक निवासी फारुख सैयद (32 वर्ष) ने तीन महीने पहले बैंक से कंज्यूमर लोन लिया था। एक आलमारी और मोबाइल करीब 25 हजार में खरीदा। फरवरी महीने की किश्त नहीं जमा कर सका। 23 फरवरी को रिकवरी एजेंट आए और मारपीट की।
फोन कर उसे किश्त जमा करने के लिए बोला। उसने 24 फरवरी को ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा, लेकिन शाम करीब 7 बजे रिकवरी एजेंट पहुंचे और उससे गाली गलौज कर मारपीट की। उसका सिर फोड़ दिए और मौके से भाग गए। फारुख के चाचा सैफ अली ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में तीनों रिकवरी एजेंट की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Bhilai / किश्त नहीं पटाने पर रिकवरी एजेंट ने की मारपीट, मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो