यह भी पढ़ें:
Live Video Of Theft: बिलासपुर में दिनदहाड़े उठाईगिरी! पलक झपकते ही पैसों से भरा थैला लेकर फरार हुए बदमाश… दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे की घटना है। ज्वेलरी शॉप में बाइक सावर दो
युवक पहुंचे। दुकान संचालक से सोने की अंगूठी दिखाने कहा। दोनों युवकों को व्यापारी ने सोने की 10 अंगूठी देखने को दिया। दोनों युवकों ने दुकानदार को बातचीत में उलझाया।
इसके बाद मौका देखते ही 10 अंगूठी कीमत करीब 3 लाख रुपए को लेकर भाग गए। पुलिस आसपास में लगे
सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग टीम को एक्टिव किया। संभावित पाइंट में नाकेबंदी की गई। आरोपी बाइक से आए थे। वारदात को अंजाम देकर बघेरा की ओर भागे है।