scriptCG News: आज शहर के आधे से ज्यादा वार्डों में आज नहीं आएगा पानी, ये इलाके होंगे प्रभावित | Water supply will not be available in more than half of the wards of the city today | Patrika News
भिलाई

CG News: आज शहर के आधे से ज्यादा वार्डों में आज नहीं आएगा पानी, ये इलाके होंगे प्रभावित

CG News: शहर के आधे से ज्यादा वार्ड प्रभावित होंगे। इन वार्डों में सुबह की पाली में सामान्य रूप से पानी सप्लाई किया जाएगा। इसके बाद शट-डाउन लिया जाएगा।

भिलाईJul 05, 2025 / 11:54 am

Love Sonkar

CG News: आज शहर के आधे से ज्यादा वार्डों में आज नहीं आएगा पानी, ये इलाके होंगे प्रभावित

शहर के आधे से ज्यादा वार्डों में आज नहीं आएगा पानी (Photo Patrika)

CG News: नगर निगम के 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट के विद्युत सब स्टेशन में आउट डोर पैनल फिटिंग के लिए 5 जुलाई को शट-डाउन लिया जाएगा। इसके कारण 5 जुलाई की शाम की पाली में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। इससे शहर के आधे से ज्यादा वार्ड प्रभावित होंगे। इन वार्डों में सुबह की पाली में सामान्य रूप से पानी सप्लाई किया जाएगा। इसके बाद शट-डाउन लिया जाएगा।
निगम प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। वहीं फिल्टर प्लांट का पैनल बोर्ड में बरसात के दिनों में नमी के चलते विद्युत अवरोध की समस्या रहती है। इस कारण पैनल बोर्ड को अब आऊट डोर किया जा रहा है। जलगृह प्रभारी लीना देवांगन ने बताया कि शटडाउन के दौरान पानी की समस्या से बचने लोगों को पानी स्टोर कर रखने की सलाह दी जा रही है। शट और जरूरी मेंटेनेंस के बाद 6 जुलाई को पेयजल सप्लाई व्यवस्था सामान्य हो जाएगी।
इन वार्डों में सप्लाई प्रभावित

रायपुर नाका, पांच बिल्डिंग सिविल लाईन, बोरसी वार्ड 49 बोरसी पश्चिम, वार्ड 50 बोरसी पूर्व, वार्ड 51 बोरसी उत्तर, वार्ड 52 बोरसी दक्षिण, वार्ड 46 पद्मनाभपुर पूर्व, पोटिया टंकी वार्ड 52 बोरसी दक्षिण, वार्ड 53 पोटियाकला उत्तर, वार्ड 54 पोटियाकला दक्षिण, बघेरा, नयापारा, राजीव नगर, मठपारा दक्षिण, गया नगर, रामनगर, बघेरा, बटालियन, सिकोला (उरला), सिकोला भाटा, सिकोला बस्ती दक्षिण, सिकोला बस्ती उत्तर, उरला पश्चिम, वार्ड 58 उरला पूर्व, कातुलबोर्ड, वार्ड 21 तितुरडीह, वार्ड 59 कातुलबोर्ड पूर्व, वार्ड 60 कातुलबोर्ड पश्चिम, गंजपारा वार्ड 37, वार्ड 38 मिलपारा, वार्ड 39 कचहरी वार्ड, वार्ड 40 सुराना कॉलेज, वार्ड 41 केलाबाड़ी, वार्ड 42 कसारीडीह पश्चिम व पुलगांव पानी टंकी वार्ड 55 पुलगांव।

Hindi News / Bhilai / CG News: आज शहर के आधे से ज्यादा वार्डों में आज नहीं आएगा पानी, ये इलाके होंगे प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो