scriptBhilwara news : नए चना व सरसों की आवक शुरू, मंडी में रबी फसल की तीनों जिंसों की दमक | Bhilwara news: Arrival of new gram and mustard has started, all three Rabi crop commodities are shining in the market | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : नए चना व सरसों की आवक शुरू, मंडी में रबी फसल की तीनों जिंसों की दमक

– कटाई में तेजी से आगामी सप्ताह में बढ़ेगी आवक
– व्यापारियों और किसानों के खिले चेहरे

भीलवाड़ाMar 24, 2025 / 09:09 am

Suresh Jain

Arrival of new gram and mustard has started, all three Rabi crop commodities are shining in the market

Arrival of new gram and mustard has started, all three Rabi crop commodities are shining in the market

Bhilwara news : जिले की अ श्रेणी की कृषि उपज मंडी में नई फसली सीजन की चना की नई उपज ने दस्तक दी है। 3000 से 3500 कट्टों के साथ नए चने कीआत हुई। यह आवक अब फसल कटाई में तेजी के साथ बढ़ेगी। शनिवार को मंडी में 3200 कट्टा चना की आवक हुई। रबी फसल सीजन की तीनों जिंसों की आवक से मंडी यार्ड उपज की ढेरियों से दमकने लगा। किसानों के सभी जिंसों के लेकर आने से मंडी में कारोबार बढ़ने की उम्मीद है।
दरअसल, क्षेत्र में गेहूं की फसल की कटाई में तेजी आने से चना की कटाई शुरू हो गई है। अगेती फसल की कटाई व थ्रेसिंग होने से तीन दिन से मंडी में सरसों व गेहूं के साथ चना की आवक हुई। मंडी यार्ड में सरसों और गेंहू के बीच चना की ढेरियां खरीदारों को आकर्षित कर रही हैं। नई उपज में मोइश्चर होने से नीलामी में चना का भाव एमएसपी से कम चल रहा है। मंडी व्यापारी दीपक डागा व मुरली ईनाणी ने बताया कि शनिवार को मंडी में 3200 बोरी चना, 800 से 1000 बोरी सरसों, गेहूं 400 से 500 बोरी तथा जौ 500 से 700 बोरी की आवक हुई। मंडी में चना के भाव 5100 से 5350 रुपए प्रति क्विंटल रहे। ईनाणी का कहना है कि शनिवार को गेहूं 2500 से 2750, जौ 2000 से 2070, सरसों 5400 से 5525 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बोले गए है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : नए चना व सरसों की आवक शुरू, मंडी में रबी फसल की तीनों जिंसों की दमक

ट्रेंडिंग वीडियो