scriptमहाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष का हुआ निर्विरोध चुनाव, अजित पवार के कट्टर समर्थक को मिला अहम पद | Maharashtra Deputy Speaker Election Ajit Pawar close associate Anna Bansode wins unopposed | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष का हुआ निर्विरोध चुनाव, अजित पवार के कट्टर समर्थक को मिला अहम पद

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बताया था कि उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव 26 मार्च को होगा। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज दोपहर 12 बजे समाप्त हुई।

मुंबईMar 25, 2025 / 09:20 pm

Dinesh Dubey

Eknath Shinde Shiv Sena
Maharashtra Deputy Speaker Election : महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए एनसीपी विधायक अन्ना बनसोडे (Anna Bansode) निर्विरोध चुने गए। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा 26 मार्च को होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर दिग्गज नेताओं ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है। सत्तारूढ़ महायुति के उम्मीदवार अन्ना बनसोडे के निर्विरोध चुने जाने की संभावना पहले से ही थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बनसोडे अजित पवार के विश्वासपात्र माने जाते हैं।
पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजित पवार की मौजूदगी में हुई बैठक में बनसोडे के नाम पर मुहर लगाई गई थी। जबकि विपक्षी महाविकास अघाडी (एमवीए) की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Politics: फडणवीस नहीं चाहते थे कि शिवसेना-बीजेपी गठबंधन टूटे… संजय राउत का सनसनीखेज खुलासा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए पिंपरी विधानसभा सीट से एनसीपी के विधायक अन्ना बनसोडे का नाम सबसे आगे चल रहा था। इसके अलावा, लातूर से एनसीपी के विधायक और पूर्व मंत्री संजय बनसोडे, साथ ही गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगाव विधानसभा सीट से एनसीपी विधायक राजकुमार बडोले के नाम की भी चर्चा थी।

कौन है अन्ना बनसोडे?

उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के नेता अन्ना बनसोडे का सियासी सफर नगर निगम चुनाव से शुरू हुआ था। वह पहली बार 1997 में नगरपालिका चुनाव लड़े और जीतकर पार्षद बने। राजनीति में आने से पहले वे पान की दुकान चलाते थे। उन्हें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का कट्टर समर्थक माना जाता है।
अन्ना बनसोडे अभी पुणे जिले की पिंपरी विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह 2009 में पहली बार विधायक बने। इसके बाद 2019 और 2024 में भी जीत हासिल कर उन्होंने अपनी राजनीतिक पकड़ और मजबूत कर ली। एनसीपी में जब फूट पड़ी, तब भी वे अजित पवार के साथ बने रहे और 2024 की विधानसभा चुनाव में फिर से जीत हासिल की। पिंपरी को अजित पवार का मजबूत गढ़ समझा जाता है और इस क्षेत्र में अन्ना बनसोडे की पहचान एक प्रभावशाली नेता के तौर पर पहचान है।
विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए अन्ना बनसोडे के चयन की आधिकारिक घोषणा महाराष्ट्र बजट सत्र के अंतिम दिन बुधवार (26 मार्च) को होने की उम्मीद है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष का हुआ निर्विरोध चुनाव, अजित पवार के कट्टर समर्थक को मिला अहम पद

ट्रेंडिंग वीडियो