scriptBhilwara news : 17 स्थानों पर झाड़ू लगाकर किया शहर का कचरा साफ | Bhilwara news: City's garbage cleaned by sweeping at 17 places | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : 17 स्थानों पर झाड़ू लगाकर किया शहर का कचरा साफ

– शहीद दिवस पर स्वच्छता कार्यक्रम से नववर्ष सप्ताह की शुरुआत

भीलवाड़ाMar 24, 2025 / 09:38 am

Suresh Jain

The city's garbage was cleaned by sweeping at 17 places

The city’s garbage was cleaned by sweeping at 17 places

Bhilwara news : नववर्ष सप्ताह की शुरुआत रविवार को शहीद दिवस पर 17 स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर कचरे के ढेर को साफ करके हुई। नववर्ष महोत्सव समिति महानगर संयोजक विशाल गुरुजी ने बताया कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है। समिति ने बड़ला चौराहा, एमजीएच, रेल्वे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, पथवारी सांगानेरी गेट, धांधोलाई की पाल, मोक्ष धाम मिर्ची मंडी, आजाद नगर डिस्पेंसरी, चंद्रशेखर आजाद नगर मोक्षधाम, जवाहर नगर मोक्षधाम, बाल हनुमान मंदिर बापूनगर, हनुमान नगर मंदिर, आयुर्वेदिक औषधालय बापूनगर, चारभुजा मंदिर बीलिया पर सफाई अभियान चलाया। 30 मार्च तक नववर्ष सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। बडला चौराहे पर स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारम्भ महंत हंसराम व काठिया बाबा बनवारी शरण ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व झाडू लगाकर किया। गांधीसागर तालाब के किनारे 300 मीटर के क्षेत्र को साफ किया। सवाईभोज नगर में स्वच्छता अभियान महाप्रज्ञ सर्कल पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल पर सफाई की। अभियान में सभी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। धांधोलाई तालाब पर स्वच्छता एवं शहीद भगत सिंह की श्रद्धांजलि का कार्यक्रम हुआ।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : 17 स्थानों पर झाड़ू लगाकर किया शहर का कचरा साफ

ट्रेंडिंग वीडियो