आयोजन समिति के गोपीकिशन व्यास ने बताया कि समाज के पुरुष-महिलाएं बच्चे सैकड़ों की संया में आजाद चौक में एकत्र हुए। यहां से शोभायात्रा की शुरुआत हुई। शोभायात्रा में मुय आकर्षण पांच अश्व पर सवार केसरिया पताका लेकर चल रहे समाजजन, बैंड बाजे की धुन पर पीत परिधान में नृत्य करते समाजजन थे। महर्षि गौतम की जीवंत झांकी भी बनाई गई। पुष्प वर्षा से कई जगह स्वागत हुआ। यात्रा के समापन पर गौतम शिक्षण संस्थान में महर्षि गौतम की पूजा-अर्चना, हवन कर सामूहिक आरती की गई। शोभायात्रा में अध्यक्ष ओमप्रकाश बच्छ, दीपक सुल्तानिया, महावीर आचार्य, नंदलाल सुवाल, गोपाल बच्छ, नन्द किशोर पंचारिया, ज्योति आशीर्वाद, भगवती त्रिवेदी, ऊषा शर्मा, रजनी व्यास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मांडल. कस्बे में रविवार को महर्षि गौतम सेवा संस्थान की ओर से गौतम जंयती धूमधाम के साथ मनाई गई । सुबह गौतम आश्रम में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, हवन, छप्पनभोग लगाया गया । दिन में बैडबाजे से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गौतम आश्रम वीर मोहल्ला से रवाना होकर मुयमार्गो से होते पुन: गौतम आश्रम पहुंची। यहां भगवान महर्षि गौतम भगवान की आरती की। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चित्रकला, कविता, एकल नृत्य व सामुहिक नृत्य आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समाज के प्रतिभाओं का समिति की ओर से समान किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष शिवप्रसाद शर्मा, सुरेश शर्मा, जगदीश जोशी, बालकृष्ण भट्ट, गोपेश भट्ट एकलिंग प्रसाद व्यास, विष्णु भट्ट, हरि प्काश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। उपनगर पुर में भी महर्षि गौतम जयंती धूमधाम से मनाते हुए ब्राह्मण समाज के पंचायती नोहरे से शोभायात्रा निकाली। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज पुर के अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास ने बताया कि शोभायात्रा के समापन पर स्नेहभोज हुआ।