अग्रवाल नवयुवक मंडल एवं अग्रवाल महिला मंडल की ओर से रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर अभिनंदन किया। इस दौरान सचिव वेंकटेश गोयल, धीरज अग्रवाल, गोविंद खेमका, गोपाल बंसल आदि थे। भाविप की सुभाष शाखा ने महावीर अस्पताल चौराहे पर तिलक लगाकर प्रसाद वितरण किया। हेलेन केलर विकलांग संस्थान में 3डी न्यूरो थेरेपी जांच शिविर लगाया। शिवाजी पार्क में 1008 दीपक दान किया। रंगोली सोनू ,उर्वशी श्रोत्रिय करुणा लोहिया, उषा सोमानी सुमन भंडारी ने बनाई। मणिक्यनगर मंगला चौक में प्रसाद वितरित किया। समन्वय रिवरव्यू कॉलोनी वासियों ने मोड़ियार बालाजी तक वाहन रैली निकाली। भजन-कीर्तन का आयोजन किया।