scriptBhilwara news : नव संवत्सर का अभिनंदन: लहराई केसरिया पताकाएं, जगह-जगह स्वागत | Bhilwara news : Greetings of the new year: saffron flags waved, welcome everywhere | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : नव संवत्सर का अभिनंदन: लहराई केसरिया पताकाएं, जगह-जगह स्वागत

नवसंवत्सर उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया

भीलवाड़ाMar 31, 2025 / 09:40 am

Suresh Jain

Greetings of the New Year: Saffron flags were waved, welcome everywhere

Greetings of the New Year: Saffron flags were waved, welcome everywhere

Bhilwara news : हिंदू पंचांग के अनुरूप रविवार को जिले भर में नवसंवत्सर उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया। हिंदूवादी संगठनों ने शहर एवं जिले में विभिन्न स्थानों पर मिश्री, नीम पत्ती व काली मिर्च का मिश्रण का प्रसाद बांटा व आमजन को नववर्ष की बधाई दी। शहर नववर्ष की खुशियों से सराबोर हुआ। हर चौराहे पर जय श्रीराम, वंदे मातरम और भारत माता के जयकारें लग रहे थे। मकान एवं दुकानों पर केसरिया झंड़ियां सजाई गई।
अग्रवाल नवयुवक मंडल एवं अग्रवाल महिला मंडल की ओर से रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर अभिनंदन किया। इस दौरान सचिव वेंकटेश गोयल, धीरज अग्रवाल, गोविंद खेमका, गोपाल बंसल आदि थे। भाविप की सुभाष शाखा ने महावीर अस्पताल चौराहे पर तिलक लगाकर प्रसाद वितरण किया। हेलेन केलर विकलांग संस्थान में 3डी न्यूरो थेरेपी जांच शिविर लगाया। शिवाजी पार्क में 1008 दीपक दान किया। रंगोली सोनू ,उर्वशी श्रोत्रिय करुणा लोहिया, उषा सोमानी सुमन भंडारी ने बनाई। मणिक्यनगर मंगला चौक में प्रसाद वितरित किया। समन्वय रिवरव्यू कॉलोनी वासियों ने मोड़ियार बालाजी तक वाहन रैली निकाली। भजन-कीर्तन का आयोजन किया।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : नव संवत्सर का अभिनंदन: लहराई केसरिया पताकाएं, जगह-जगह स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो