सेक्शन किए निर्धारित शिक्षा निदेशक के अनुसार कक्षा एक से 5 तक 30 विद्यार्थी प्रति सेक्शन, कक्षा 6 से 8 में 35 विद्यार्थी, कक्षा 9 से 12 में 60 विद्यार्थी प्रति सेक्शन निर्धारित होंगे। साथ ही वर्तमान में जिन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कक्षा एक से 10 तक अंग्रेजी माध्यम संचालित है। जबकि कक्षा 11 पहली बार संचालित की जानी है। उन स्कूलों में संकाय स्वीकृति उपरांत प्रवेश प्रक्रिया के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके अलावा शिक्षा सत्र 2025-26 में कक्षा 6,7,8,10 तथा कक्षा 12 में पूर्व में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रवेश के उपरांत शेष रही सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा जिन कक्षाओं का परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है। वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को एक बारगी उत्तीर्ण मानते हुए उन्हें आगामी कक्षा में क्रमोन्नत मानते हुए शेष सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। परिणाम जारी होने के उपरांत वास्तविक रिक्त सीटों के क्रम में प्रवेश कार्य किया जाएगा।
भामाशाहों की सिफारिश पर भी होंगे प्रवेश जिन भामाशाहों ने 50 लाख रुपए से अधिक का सहयोग दिया है, उनकी सिफारिश पर हर कक्षा में 2 विद्यार्थियों को तथा अधिकतम 10 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकेगा।