scriptसीबीइओं के छह पद रिक्त, कोटड़ी सात दिन में हो जाएगा खाली | Patrika News
भीलवाड़ा

सीबीइओं के छह पद रिक्त, कोटड़ी सात दिन में हो जाएगा खाली

शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर 130 सीबीईओ, डीईओ के तबादले किए हैं

भीलवाड़ाMay 25, 2025 / 09:12 am

Suresh Jain

Six posts of CBEOs are vacant, Kotdi will be vacant in seven days

Six posts of CBEOs are vacant, Kotdi will be vacant in seven days

शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर 130 सीबीईओ, डीईओ के तबादले किए हैं। भीलवाड़ा में भी कई पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति की है। लेकिन फिर भी छह सीबीईओं और एक एडीपीसी का पद पहले से ही रिक्त चल रहा है।
शिक्षा विभाग के अनुसार के आसींद, हुरड़ा, जहाजपुर, शाहपुरा, बिजौलिया तथा करेड़ासीबीइओ के पद रिक्त चल रहे हैं। इन पदों पर किसी को नहीं लगाया गया है। वही एडीपीसी का पद भी रिक्त चल रहा है। इसका कार्यभार सुवाणा के सीबीईओ डॉ. रामेश्वर प्रसाद जीनगर के पास है। इसी प्रकार कोटड़ी में लगाए गए सीबीईओ उदयसिंह 31 मई को सेवानिवृत होने वाले हैं। यह पद फिर से रिक्त हो जाएगा।
बाल्दी ने संभाला डीईओ भीलवाड़ा का कार्यभार

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा भीलवाड़ा के पद पर रामेश्वरलालबाल्दी ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर एडीपीसी डॉ रामेश्वर प्रसाद जीनगर, विवेक एलिस, मुकेश जीनगर, नवीन जागेटिया, राकेश काष्ट, रोशन लाल तोतला, कैलाश मूंदड़ा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय से सुरेश बडवा, राजेश सोमानी, बनवारी काबरा, भामस से शिव नुवाल, सियाराम से प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, डॉ श्याम लाल खटीक आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Bhilwara / सीबीइओं के छह पद रिक्त, कोटड़ी सात दिन में हो जाएगा खाली

ट्रेंडिंग वीडियो