scriptभीलवाड़ा होकर जाएगी उदयपुर सिटी-फारबिसगंज एक्सप्रेस | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा होकर जाएगी उदयपुर सिटी-फारबिसगंज एक्सप्रेस

गर्मी में यात्री भार को देखते हुए रेलवे का निर्णय

भीलवाड़ाApr 30, 2025 / 11:00 am

Suresh Jain

Udaipur City-Forbesganj Express will go via Bhilwara

Udaipur City-Forbesganj Express will go via Bhilwara

ग्रीष्मकालीन अवकाश में बढ़े यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने उदयपुर से बिहार के फारबिसगंज तक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। यह ट्रेन उदयपुर सिटी से फारबिसगंज तक भीलवाड़ा होकर चलेगी।उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुय जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडीसंया 09623, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 6 मई से 27 मई तक (चार ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक मंगलवार शाम 04:05 बजे रवाना होकर रात 11:10 बजे जयपुर पहुंचेगी। यहां दस मिनट ठहराव के बाद 11:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह गुरुवार तड़के 5:30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी।
चार ट्रिप करेगी 6 मई को उदयपुर से चलेगी

गाडीसंया 09624, फारबिसगंज- उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेल 8 मई से 29 मई तक (चार ट्रिप) फारबिसगंज से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 9 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर अगले दिन दोपहर 2:55 बजे आगमन व 3:05 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 00:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
यहां होगा ठहराव

यह ट्रेन राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, काचीगुडा, ,नवगछिया, कटिहार, पूर्णियाँ, अररिया कोर्ट एवं अररिया स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 1 सैकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनोमी, 5 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 1 गार्ड डिब्बो समेत कुल 16 डिब्बे होंगे।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा होकर जाएगी उदयपुर सिटी-फारबिसगंज एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो