scriptराजस्थान के भीलवाड़ा में महिला ने एक साथ 3 बेटों को दिया जन्म, बच्चों की किलकारी गूंजने से घर में जश्न का माहौल | woman gave birth to three children in Bhilwara of Rajasthan | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान के भीलवाड़ा में महिला ने एक साथ 3 बेटों को दिया जन्म, बच्चों की किलकारी गूंजने से घर में जश्न का माहौल

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। फिलहाल तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। एक तरफ तीन बच्चों की किलकारी गूंजने घर में जश्न का माहौल है।

भीलवाड़ाMay 01, 2025 / 08:20 am

Anil Prajapat

three-children-birth-2
Bhilwara News: भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। फिलहाल तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। एक तरफ तीन बच्चों की किलकारी गूंजने घर में जश्न का माहौल है। वहीं, दूसरी ओर महिला द्वारा एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने की खबर लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय की मातृ एवं शिशु इकाई में मंगलवार शाम एक महिला ने तीन बेटों को जन्म दिया। कोटडी क्षेत्र के काटी की सारा का खेड़ा निवासी रेखा गुर्जर (26) ने सिजेरियन तकनीक के माध्यम से इन बालकों को जन्म दिया।
three-children-birth-2

मां और तीनों बच्चे स्वस्थ

गायनिक विभाग के वरिष्ठ सर्जन डॉ. मुकेश सुवालका की टीम ने जटिल प्रसव कराया। प्रसव के बाद मां और तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। जूनियर रेजिडेंट डॉ. मोनिका चौधरी ने बताया कि प्रत्येक बच्चे का वजन दो किलो के अंदर है। बाल रोग विशेषज्ञों की टीम निगरानी कर रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा? सामने आया नया अपडेट

परिवर में नए सदस्य आने से खुशी का माहौल

परिवार में तीन नए सदस्यों के आने से खुशी का माहौल है। दंपती के पहले से एक बेटा है। डॉक्टरों की मानें तो किसी महिला को जुड़वा बच्चे होना सामान्य मामला माना जाता है, लेकिन, भीलवाड़ा जिले की एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। एक साथ तीन बच्चों का जन्म देने की घटनाएं हजारों में एक होती है।

Hindi News / Bhilwara / राजस्थान के भीलवाड़ा में महिला ने एक साथ 3 बेटों को दिया जन्म, बच्चों की किलकारी गूंजने से घर में जश्न का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो