Akanksha-Khesari Relationship: दो बच्चो के पिता हैं खेसारी, अब इस एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप की चर्चा तेज
Akanksha-Khesari Relationship: खेसारी की एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी संग रिलेशनशिप की चर्चा तेज हो गई है। एक्टर दो बच्चों के पिता हैं, बावजूद इसके एक्ट्रेस के हालिया बयान से इंटरनेट का पारा हाई हो गया है।
आकांक्षा पुरी-खेसारी लाल अफेयर (फोटो सोर्स: एक्ट्रेस इंस्टाग्राम)
Akanksha-Khesari Relationship: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नाम काफी वक्त से एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है, जिससे फैंस के बीच अफेयर की बातें तेजी से फैलने लगीं। इन अफवाहों ने इतना जोर पकड़ लिया कि आखिरकार आकांक्षा पुरी को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी। आकांक्षा ने साफ कहा कि उनके और खेसारी के बीच सिर्फ गहरी दोस्ती है, और ये रिश्ता उनके दिल के बहुत करीब है।
आपको बता दें कि खेसारी लाल पहले से शादीशुदा हैं। उनकी पत्नी का नाम चंदा देवी है, और उनके दो बच्चे भी हैं, बेटी कृति और बेटा ऋषभ। खेसारी ने फिल्मों में आने से पहले ही शादी कर ली थी।
एक्ट्रेस का खेसारी के प्रति प्यार कभी कम नहीं होगा
आकांक्षा ने बताया कि वह खेसारी को सिर्फ एक कलाकार नहीं बल्कि एक खास इंसान मानती हैं। उन्होंने आगे कहा कि चाहे लोग कुछ भी कहें, खेसारी के लिए उनका प्यार कभी कम नहीं होगा। उनके रिश्ते में जो सम्मान है, वह हमेशा बना रहेगा।
एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा, ”खेसारी मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं, मेरे दिल के बहुत करीब हैं और हमेशा रहेंगे। फैंस कुछ भी बोलें मुझे उससे कोई लेना देना नहीं है। एक कलाकार होने के नाते मैं दूसरे कलाकार का सम्मान करती हूं और जहां दोस्ती की बात आती है, उनके साथ रिश्ता सिर्फ काम से जुड़ा नहीं है, उससे बहुत पहले से है।”
उन्होंने आगे कहा, ”फैंस क्या बोलते हैं, उनकी मर्जी है, लेकिन खेसारी जी से मैं बहुत प्यार करती हूं, एक कलाकार के तौर पर हमेशा करूंगी। वह मेरे लिए बहुत खास हैं।”
खेसारी और आकांक्षा की केमिस्ट्री जबरदस्त
खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी ने साथ में कई हिट गाने किए हैं। इनमें ‘सरसों के तेलवा’, ‘अहिरान’, ‘बदनाम तोहरा से’ और ‘लोहा गरम’ जैसे गाने शामिल हैं। इन गानों में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री साफ नजर आती है। जहां आकांक्षा पुरी ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आ चुकी हैं, वहीं खेसारी लाल यादव ‘बिग बॉस सीजन 13’ का हिस्सा रह चुके हैं।