script16 साल की मोहब्बत पर ब्रेक, ओवैज की पाकिस्तानी दुल्हन के लिए सरहद बनी बाधा | 16 years of love comes to an end, border becomes a hindrance for Owais's Pakistani bride | Patrika News
भोपाल

16 साल की मोहब्बत पर ब्रेक, ओवैज की पाकिस्तानी दुल्हन के लिए सरहद बनी बाधा

MP News: भारत-पाक सरहद पर तनाव का असर कोहेफिजा के ओवैज खान (34) की निजी जिंदगी पर भी पड़ा है। हार्डवेयर इंजीनियर ओवैज पत्नी हिरा को लाने 9 मई को कराची जाने वाले थे, लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सीमा पर आवाजाही बंद होने से उनका वीजा रद्द हो गया।

भोपालApr 26, 2025 / 12:54 pm

Avantika Pandey

mp news
MP News: भारत-पाक सरहद( India Pakistan Boarder)पर तनाव का असर भोपाल के कोहेफिजा के ओवैज खान (34) की निजी जिंदगी पर भी पड़ा है। हार्डवेयर इंजीनियर ओवैज पत्नी हिरा को लाने 9 मई को कराची जाने वाले थे, लेकिन पहलगाम(Pahalgam Attack) में आतंकी हमले के बाद सीमा पर आवाजाही बंद होने से उनका वीजा रद्द हो गया। 9 मार्च 2024 को ऑनलाइन निकाह हुआ था। हिरा (38) कराची में रहती है। उसके माता-पिता का निधन पिछले साल हो गया। अब वीडियो कॉल पर दूरियां कम हो रही हैं।
ये भी पढें – पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा खुलासा, आतंकवादियों का लोकल कनेक्शन आया सामने

भोपाल की नवासी है दुल्हन

pahalgam terror attack
ओवैज ने बताया, हिरा की ननिहाल भोपाल में है। वह रिश्तेदारों से मिलने आती थी। पहली बार 2009 में भोपाल में मिला। तभी प्यार हो गया। वह पाकिस्तान चली गई। हम 2013 के बाद से नहीं मिले। पाक से आने की अनुमति नहीं मिली तो ऑनलाइन निकाह पढ़ा। उम्मीद थी, कुछ दिन में हम मिल सकेंगे।

पहले पुलवामा हमले ने रोकी थी राह

अजीब इत्तेफाक है कि पुलवामा हमले का भी असर प्रेम संबंधों पर पड़ा था। ओवैज ने बताया, परंपरा के अनुसार, निकाह के लिए हिरा और उनका परिवार भारत आ रहा था। तभी पुलवामा हमला हुआ और वीजा रद्द हो गया। अब पासपोर्ट में पति का नाम दर्ज कराने से लेकर दूतावास तक सभी दस्तावेज सही हुए तो ये त्रासदी हो गई। उनके वीजा की वैधता 26 मई को खत्म हो रही है। अमृतसर-लाहौर ट्रेन में टिकट बुक किया था। 9 मई को ट्रेन पकड़ते। लाहौर से कराची जाते।

Hindi News / Bhopal / 16 साल की मोहब्बत पर ब्रेक, ओवैज की पाकिस्तानी दुल्हन के लिए सरहद बनी बाधा

ट्रेंडिंग वीडियो