मध्यप्रदेश में गर्मी के मौसम में बारिश का दौर चल रहा है। जबलपुर में तेज बारिश हुई। विदिशा के गंजबासौदा में जबर्दस्त आंधी से एक पेड़ घर पर गिर गया। छिंदवाड़ा, सागर ओर डिंडौरी में भी पानी गिरा जबकि दमोह में ओले गिरे।
राजधानी भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे जबकि दोपहर में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में अगले दो दिनों तक बरसात के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। विशेष तौर पर प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, रीवा और शहडोल संभागों में बारिश का अनुमान जताया गया है।
तेज हवा के साथ हल्की बरसात हुई
इससे पहले भी शनिवार को भी जिलों में बरसात हुई थी। राजधानी भोपाल, हरदा, नर्मदापुरम, देवास, सीहोर, रायसेन, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, कटनी, पन्ना, मैहर, उमरिया, सीधी, शहडोल, रीवा आदि जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बरसात हुई।
कई जगहों पर गर्मी के तेवर भी तीखे रहे
शनिवार को कई जगहों पर गर्मी के तेवर भी तीखे रहे। खजुराहो में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में 43.6 डिग्री सेल्सियश और नौगांव में अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज रहा।