scriptएमपी में बड़ी कवायद, 27 अधिकारियों को दी पदोन्नति, 53 को हटाया | 27 officers of MP Police promoted | Patrika News
भोपाल

एमपी में बड़ी कवायद, 27 अधिकारियों को दी पदोन्नति, 53 को हटाया

MP Police- मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में बड़ी कवायद हुई। गृह विभाग ने कई अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया।

भोपालMay 27, 2025 / 08:50 pm

deepak deewan

27 officers of MP Police promoted

MP Police promotion

MP Police- मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में बड़ी कवायद हुई। गृह विभाग ने कई अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। दो दर्जन से ज्यादा अफसरों का प्रमोशन कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यानि एएसपी ASP, सहायक पुलिस महानिरीक्षक यानि एआइजी AIG और उप सेनानी बनाया जबकि चार दर्जन से ज्यादा अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया।
राज्य पुलिस सेवा के 27 अधिकारियों को पदोन्न्त ​किया गया है। इन अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहायक पुलिस महानिरीक्षक और उप सेनानी के पद पर प्रमोट किया गया है। गृह विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। एक अन्य आदेश में पुलिस विभाग के 53 अधिकारियों के तबादले किए गए। इनमें डीएसपी, एसडीओपी और सीएसपी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

अवैध कॉलोनियों पर बड़ा फैसला, भूखंडों की रजिस्ट्री होगी शून्य, खरीदनेवालों को वापस मिलेगा पैसा


इन अधिकारियों का प्रमोशन

अरविंद सिंह सूर्या सहायक सेनानी उच्च न्यायालय सुरक्षा जबलपुर से उप सेनानी प्रथम वाहिनी एसएएफ इंदौर
संजय कौल सहायक सेनानी 13वीं बटालियन एसएएफ ग्वालियर से उप सेनानी 14वीं बटालियन एसएएफ ग्वालियर
नीरज कुमार ठाकुर सहायक सेनानी 23वीं बटालियन एसएएफ भोपाल से उप सेनानी 25वीं बटालियन एसएएफ भोपाल
कमला रावत सहायक सेनानी 14वीं बटालियन ग्वालियर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैंड 7वीं वाहिनी एसएएफ भोपाल
रणजीत सिंह राठौर सहायक सेनानी 25वीं बटालियन एसएएफ भोपाल से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू भोपाल
सुभाष शर्मा सहायक सेनानी प्रथम बटालियन एसएएफ इंदौर से उप सेनानी 32वीं वाहिनी एसएएफ उज्जैन
वेदांत प्रकाश शर्मा सहायक सेनानी आरएपीटीसी इंदौर से उप सेनानी आरएपीटीसी इंदौर
रवि प्रकाश द्विवेदी उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा पीएचक्यू से सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा पीएचक्यू भोपाल
सूरजमल राजौरिया सहायक सेनानी 7वीं वाहिनी एसएएफ भोपाल से उप सेनानी 10वीं बटालियन एसएएफ भोपाल
विपिन शिल्पी सहायक सेनानी प्रथम वाहिनी इंदौर से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू
लामू सिंह श्याम सहायक सेनानी 6वीं बटालियन एसएएफ जबलपुर से उप सेनानी 6वीं बटालियन एसएएफ जबलपुर
अलरिज बिसेंट डीएसपी आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू भोपाल
अजय प्रिय आनंद सहायक सेनानी 23वीं बटालियन एसएएफ भोपाल से उप सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट
भावना मरावी एसडीओपी गोटेगांव नरसिंहपुर से एडिशनल एसपी जबलपुर
रविंद्र कुमार बोयट एसडीओपी मूंदी नर्मदानगर खंडवा से एडिशनल एसपी आगर मालवा
सुरेश कुमार दामले एसडीओपी बरेली रायसेन से एडिशनल एसपी रेल भोपाल
शेर सिंह भूरिया डीएसपी आजाक रतलाम से एसपी अजाक इंदौर
स्वाती मुराब वाडेकर सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय और प्रशिक्षण नगरीय पुलिस भोपाल से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू भोपाल
नरेश बाबू अन्नोटिया सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जोन 1 नगरीय पुलिस इंदौर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जोन 3 इंदौर नगरीय पुलिस
गीता डोंगरे चौहान डीएसपी पीटीएस इंदौर से एडिशनल एसपी पीटीसी इंदौर
नदीम उल्लाह खान डीएसपी विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय से उप सेनानी सुरक्षा वाहिनी विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल
निहित उपाध्याय सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज भोपाल नगरीय पुलिस से उप सेनानी 8वीं बटालियन एसएएफ छिंदवाड़ा
दीपक नायक सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दपुरा भोपाल नगरीय पुलिस से एडिशनल एसपी सुरक्षा भोपाल नगरीय पुलिस
दीशेष अग्रवाल नगर पुलिस अधीक्षक देवास से एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस इंदौर नगरीय पुलिस
अमित कुमार मिश्रा डीएसपी पीएचक्यू से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कम स्टाफ आफिसर पुलिस आयुक्त कार्यालय भोपाल नगरीय पुलिस
सुजीत सिंह भदौरिया एसडीओपी पोहरी जिला शिवपुरी से एडिशनल एसपी दमोह
ज्योति उमठे सीएसपी गुना से सहायक पुलिस महानिरीक्षक आईजी कार्यालय रेंज ग्वालियर

Hindi News / Bhopal / एमपी में बड़ी कवायद, 27 अधिकारियों को दी पदोन्नति, 53 को हटाया

ट्रेंडिंग वीडियो