बागेश्वर धाम में विशाल कैंसर हॉस्पिटल बनाया जा रहा जिसका शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहां 250 करोड़ की लागत से हॉस्पिटल बनवा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी का बागेश्वर धाम का दौरा तय हो चुका है और खुद सीएम मोहन यादव सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी के किसानों के लिए शिवराजसिंह की बड़ी घोषणा, अब उपज बेचने का भाड़ा देगी सरकार कैंसर हॉस्पिटल के शिलान्यास कार्यक्रम से संबंधित बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में देश के अग्रणी उद्योगपति मुकेश अंबानी का परिवार (Ambani family) शामिल हो सकता है। अंबानी सहित कुछ अन्य बड़े उद्योगपतियों के भी बागेश्वर धाम आने की चर्चा है।
दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री की उद्योगपति मुकेश अंबानी परिवार से काफी नजदीकियां हैं। वे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने विशेष तौर पर विदेश से इंडिया आए थे। यही वजह है कि अंबानी परिवार के बागेश्वरधाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की चर्चा चल रही है। यह भी कहा जा रहा है कि यदि किसी कारणवश मुकेश अंबानी यहां नहीं आए तब अनंत अंबानी तो जरूर ही यहां आएंगे। यह बात भी कही जा रही है कि सुरक्षा को देखते हुए अंबानी परिवार व अन्य उद्योगपतियों के बागेश्वर धाम दौरे को अभी तक गोपनीय रखा जा रहा है।
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम में कल कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर देशभर की शख्सियतों का जमावड़ा रहेगा। देश—प्रदेश के सभी बड़े राजनेता कार्यक्रम में शामिल होंगे। 26 फरवरी को यहां 251 कन्याओं का विवाह कार्यक्रम होगा जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल होंगी।