- बबूल के पेड़ों के आसपास निश्चितसीमा तक मिट्टी हटाकर यहां लोहे की जाल की वॉल बनाकर सीसी किया। पेड़ अब डक्ट के बीच में है ओर आसपास थोड़ी चौड़ाई बढ़ाई, ताकि बारिश का पानी इसके पास से आसानी से निकल जाए। इससे पेड़ भी नहीं कटा और डक्ट भी बन गई।
- करीब 40 करोड़ रुपए की इस रोड का देवी अहिल्या तिराहा से शाहपुरा बाबा नगर तक का काम शुरू नहीं हो पा रहा। इसकी वजह मनीषा से शाहपुरा तक रहवासियों का विरोध है। रोड किनारे बड़े व पुराने पेड़ है। रहवासी पेड़ों की कटाई नहीं होने देने पर अड़े है। संभवत: इसका ही विकल्प निकालते हुए विभाग ने डक्ट में ही पेड़ों को रख लिया है।
पेड़ न कटे और रोड भी बने, इसपर ही काम बढ़ाने का कहा है। स्थानीय स्तर पर इंजीनियर- ठेकेदार से इसपर योजना बनाकर काम करने का कहा है।
- संजय मस्के, सीई, पीडब्ल्यूडी