इन शहरों में खुलेंगे अस्पताल
इसके अलावा, ग्वालियर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का नया सेंटर खोला जाएगा, जो कैंसर ट्रीटमेंट हाईटेक कार्डियक केयर और न्यूरोकार्डिया केयर पर विशेष ध्यान देगा। अडानी ग्रुप भोपाल या इंदौर में एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी खोलेगा, जिसमें हाईटेक ट्रॉमा सेंटर की सुविधा रहेगी।तीन कैटेगरी रे हिसाब से दी जाएगी छूट
-A कैटेगरीहेल्थ पॉलिसी में खास अस्पताल खोलने के लिए तीन कैटेगरी में मिलेगी छूट। ए कैटिगरी बी कैटेगरी सी कैटिगरी। ए कैटेगरी में भोपाल इंदौर जैसे शहर में निवेश पर कोई सब्सिडी या छूट नहीं दी जाएगी। अगर कोई संस्था 500 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करती है तो उसे कैबिनेट कमिटी फॉर इन्वेस्टमेंट प्रमोशन में लाकर आवश्यक छूट दी जाएगी या कमेटी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में काम करेगी।
बी कैटेगरी में कम आबादी वाले जिलों को शामिल किया जाएगा। जहां मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए कम से कम 100 बेड और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए 50 बेड की व्यवस्था होनी चाहिए। ऐसे अस्पतालों को 30% कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी। यदि कोई संस्था 75 करोड़ से अधिक का निवेश करती है, तो यह प्रस्ताव सीसीआईपी में अतिरिक्त छूट के लिए भेजा जा सकता है।
सी कैटेगरी में पिछड़ा और आदिवासी बाहुल्य जिलों को इस योजना में शामिल किया गया है। यदि कोई मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल 100 बेड का और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 50 बेड का स्थापित करता है, तो उसे 40% कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी। यदि कोई संस्था 75 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करती है, तो यह प्रस्ताव सीसीआईपी में अतिरिक्त छूट के लिए भेजा जा सकता है।