scriptकैंसर या ट्रांसप्लांट का इलाज कराने बाहर जाने की जरूरत नहीं, एमपी को आधुनिक अस्पतालों की सौगात | Ambani Adani group invest health sector cancer or transplant hightech hosital open soon in mp news | Patrika News
भोपाल

कैंसर या ट्रांसप्लांट का इलाज कराने बाहर जाने की जरूरत नहीं, एमपी को आधुनिक अस्पतालों की सौगात

MP News : स्वास्थ के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अंबानी और अडानी यहां बड़ा निवेश करने जा रहे हैं। भोपाल में सर गंगाराम अस्पताल की ब्रांच खोली जाएगी।

भोपालFeb 21, 2025 / 09:05 am

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश को जल्द ही स्वास्थ के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। खासकर राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर के मरीजों को कैंसर या ट्रांसप्लांट जैसी जटिल चिकित्सकीय समस्याओं का इलाज कराने के लिए अन्य राज्यों के साथ साथ विदेशों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस देश के बड़े अस्पतालों की ब्रांच जल्द ही एमपी में खुलने वाली है। दरअसल, अंबानी और अडानी ग्रुप एमपी में बड़ा निवेश करने जा रहे हैं। इसके बाद भोपाल में सर गंगा राम अस्पताल की ब्रांच खोली जाएगी।
अब भोपाल सहित मध्य प्रदेश के मरीजों को कैंसर और ट्रांसप्लांट जैसी जटिल चिकित्सा सेवाएं के लिए मुंबई-दिल्ली समेत विदेश तक दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एमपी में हेल्थ सेक्टर में ही बड़ा निवेश होने वाला है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान प्रदेश में तीन प्रमुख कॉर्पोरेट अस्पतालों के निवेश को मंजूरी मिलने की प्रबल संभावना है। दिल्ली का सर गंगाराम अस्पताल भोपाल में अपना मल्टी स्पेशलिटी सेंटर खोलेगा। जिसमें ऑर्गन ट्रांसप्लांट लिवर किडनी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट होगा।
यह भी पढ़ें- गिड़गिड़ाती रही पत्नी, बेहोश हुआ किसान, फसल रौंदते रहे अफसर

इन शहरों में खुलेंगे अस्पताल

इसके अलावा, ग्वालियर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का नया सेंटर खोला जाएगा, जो कैंसर ट्रीटमेंट हाईटेक कार्डियक केयर और न्यूरोकार्डिया केयर पर विशेष ध्यान देगा। अडानी ग्रुप भोपाल या इंदौर में एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी खोलेगा, जिसमें हाईटेक ट्रॉमा सेंटर की सुविधा रहेगी।
यह भी पढ़ें- भोपाल गैस पीड़ितों के लिए बड़ी खबर, मेडिकल सेवा में हो रहा है अहम बदलाव

तीन कैटेगरी रे हिसाब से दी जाएगी छूट

-A कैटेगरी
हेल्थ पॉलिसी में खास अस्पताल खोलने के लिए तीन कैटेगरी में मिलेगी छूट। ए कैटिगरी बी कैटेगरी सी कैटिगरी। ए कैटेगरी में भोपाल इंदौर जैसे शहर में निवेश पर कोई सब्सिडी या छूट नहीं दी जाएगी। अगर कोई संस्था 500 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करती है तो उसे कैबिनेट कमिटी फॉर इन्वेस्टमेंट प्रमोशन में लाकर आवश्यक छूट दी जाएगी या कमेटी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में काम करेगी।
-B कैटेगरी
बी कैटेगरी में कम आबादी वाले जिलों को शामिल किया जाएगा। जहां मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए कम से कम 100 बेड और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए 50 बेड की व्यवस्था होनी चाहिए। ऐसे अस्पतालों को 30% कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी। यदि कोई संस्था 75 करोड़ से अधिक का निवेश करती है, तो यह प्रस्ताव सीसीआईपी में अतिरिक्त छूट के लिए भेजा जा सकता है।
-C कैटेगरी
सी कैटेगरी में पिछड़ा और आदिवासी बाहुल्य जिलों को इस योजना में शामिल किया गया है। यदि कोई मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल 100 बेड का और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 50 बेड का स्थापित करता है, तो उसे 40% कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी। यदि कोई संस्था 75 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करती है, तो यह प्रस्ताव सीसीआईपी में अतिरिक्त छूट के लिए भेजा जा सकता है।

Hindi News / Bhopal / कैंसर या ट्रांसप्लांट का इलाज कराने बाहर जाने की जरूरत नहीं, एमपी को आधुनिक अस्पतालों की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो