Shivraj Singh Chouhan Son Marriage: केन्द्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की शादी संपन्न हो चुकी है। कुणाल और रिद्धि की शादी की चर्चाएं पूरे देश में हो रही हैं। सोशल मीडिया पर कुणाल और रिद्धी की शादी की तस्वीरों के साथ ही शिवराज सिंह चौहान व उनकी पत्नी साधना सिंह की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं हर कोई नए जोड़े को अपना आशीर्वाद दे रहा है। वहीं कुणाल-रिद्धी की शादी की खुशियों के बीच मां साधना सिंह ने एक भावुक वीडियो पोस्ट किया है।
साधना सिंह ने बेटे कुणाली की शादी के बीच जो वीडियो शेयर किया है वो 4.30 मिनट का है। इस वीडियो को खुद साधना सिंह ने अपनी आवाज दी है और बेटे कुणाल की बचपन से लेकर अभी तक की तमाम तस्वीरें इसमें लगाई हैं। साधना सिंह का ये भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है शिवराज सिंह चौहान ने भी इसे शेयर किया है।
शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- साधना जी ने बच्चों को केवल प्रेम और ममत्व ही नहीं दिया, बल्कि उन्हें अनुशासन और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीना भी सिखाया है। उन्हीं के ममत्व की छांव ने कार्तिकेय और कुणाल को जिम्मेदार एवं समझदार बनाया। उंगली पकड़कर चलने से लेकर बड़े निर्णय लेने तक वह मजबूती से बच्चों के साथ खड़ी रहीं। विवाह इस सृष्टि का, हमारी संस्कृति का अत्यंत पवित्र और प्रेमिल क्षण है। मनुष्य विवाह के वर्षों बाद भी विवाह में निभाई गई रस्मों को नहीं भूलता है। आज जब कुणाल नए जीवन में प्रवेश कर रहे हैं तो साधना जी ने अपने मन के भावों को व्यक्त किया है।