scriptअमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें नई दरें, सांची समेत ये कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं रेट | amul milk latest rate costlier 2 rupees sanchi mother dairy 1 may 2025 | Patrika News
भोपाल

अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें नई दरें, सांची समेत ये कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं रेट

Amul Milk Latest Rate : अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

भोपालMay 01, 2025 / 12:36 pm

Faiz

Amul Milk Latest Rate
Amul Milk Latest Rate : अमूल कंपनी ने मध्य प्रदेश में भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। आज 1 मई 2025 से 1 लीटर दूध के दाम 2 रुपए अधिक वसूले जाएंगे। जबकि, आधे लीटर पर एक रुपए बढ़े हैं। राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में गुरुवार से नई कीमतें लागू कर दी गई हैं।
बता दें कि, अमूल ने अपने मिल्क प्रॉडक्ट अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए बढ़ोतरी की है। रोजाना के इस्तेमाल में आने वाले दूध की बढ़ी हुई कीमतों का असर सीधे आमजन की जेब पर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- जातिगत जनगणना के फैसले पर सीएम मोहन की बड़ी बात, ‘ये सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि..’

सांची भी बढ़ा सकता है दाम

आपको ये भी बता दें कि, मदर डेयरी पहले ही दूध की कीमतें बढ़ा चुका है, जबकि अमूल ने अपने दूध के दाम आज से बढ़ाए हैं। वहीं, माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश का दुग्ध उत्पादक संघ सांची भी दूध के दाम बढ़ा सकता है। पैक्ड दूध के रेट में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

एक साल में अमूल का दामों पर उतार-चढ़ाव

बता दें कि 3 महीने पहले यानी 24 जनवरी को अमूल ने दूध के दाम एक रूपए प्रतिलीटर की दर से घटाए थे। इससे पहले पिछले साल लोकसभा चुनाव नतीजों के 3 दिन पहले अमूल ने दूध की कीमत बढ़ाई थी, तब अमूल गोल्ड दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं, अमूल शक्ति और टी स्पेशल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई थी।
यह भी पढ़ें- वक्फ कानून के विरोध में 15 मिनट बत्ती गुल, लाइटें बंद होते ही अंधेरे में डूबे कई इलाके

एक दिन पहले बढ़े इनके दाम

एक दिन पहले मदर डेयरी और वेरका ब्रांड ने देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की थी। दोनों कंपनियों की नई कीमतें 30 अप्रैल से लागू हुई हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अब मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 67 रुपए से बढ़कर 69 रुपए प्रति लीटर और टोंड मिल्क की कीमत 54 रुपए से बढ़कर 56 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

अमूल ने बताया दाम बढञाने का कारण

अमूल कंपनी का कहना है कि दूध की खरीद की लागत में पिछले कुछ महीनों में वृद्धि हुई है। डेयरी उत्पादन से जुड़े खर्चों और किसानों से दूध खरीदने की लागत में बढ़ोतरी के चलते कंपनी को दूध की कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं। अमूल ने ये भी कहा कि, दाम बढ़ाने से डेयरी किसानों को उनकी मेहनत का सही दाम मिलेगा, जिससे उनकी आय सुधरेगी। वहीं गर्मी और बदलते मौसम से दूध उत्पादन पर असर पड़ा है। ऐसे समय में आपूर्ति घटती है, जिससे लागत बढ़ जाती है। ऐसे में कंपनियां दूध की कीमतें बढ़ाती हैं।

आमजन के मासिक बजट पर पड़ेगा असर

मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ाई हैं, जिसका असर मध्यम और निम्न आय वर्ग पर पड़ेगा। परिवार का मासिक बजट बिगड़ेगा। ये बदलाव बड़ी आबादी के घरों के बजट पर प्रभाव डाल सकता है। बताते चले कि, इन कंपनियों के दूध पर ही नहीं, बल्कि अन्य डेयरी उत्पाद जैसे दही, पनीर, मक्खन आदि की कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी।

Hindi News / Bhopal / अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें नई दरें, सांची समेत ये कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं रेट

ट्रेंडिंग वीडियो