विधायक, सांसद समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ब्लाक स्तर पर विधिवत आमंत्रित कर, ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर पर बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जाएगा। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण होगा।
यह भी पढ़ें- एमपी के इन परिवारों की बल्ले-बल्ले, खाते में 600 करोड़ ट्रांसफर करने वाले हैं सीएम मोहन सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी शामिल होंगे सीएम
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उमरबन में ही मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह योजनांतर्गत आयोजन में भी शामिल होंगे। इसके साथ ही सीएम यादव धार जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे, जिनकी अनुमानित लागत 2140.26 करोड़ रुपए है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सवित्री ठाकुर, प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा धार ज़िले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह उपस्थित रहेंगे।
कब शुरु होगा कार्यक्रम
कार्यक्रम का आयोजन केशरपुरा फाटा, जनपद पंचायत उमरबन में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। सामूहिक विवाह मे 2100 से अधिक जोड़ों के विवाह संपन्न कराए जाएंगे। साथ ही इलाके में अधोसंरचना जैसे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े अनेक परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा।