scriptठगों से वापस रुपए दिलाएगी एमपी पुलिस, विदिशा में 2.76 करोड़ वापस आए | Mission Money Back State Cyber ​​Cell, bhopal patrika raksha kavach news | Patrika News
भोपाल

ठगों से वापस रुपए दिलाएगी एमपी पुलिस, विदिशा में 2.76 करोड़ वापस आए

Mission Money Back: ‘मिशन मनी बैक’ स्टेट साइबर सेल बना रही दो टीमें, एक राज्य में तो दूसरी बाहर के ठगों पर रखेगी नजर

भोपालMay 01, 2025 / 02:01 pm

Manish Gite

Mission Money Back
Mission Money Back : साइबर ठगों के हाथों अपनी मेहनत की पाई-पाई लुटा चुके लोगों के लिए राहतभरी खबर है। अब पुलिस साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों के पैसे दिलवाएगी। इसके लिए मिशन मोड में काम शुरू कर दिया है।
स्टेट साइबर सेल प्रदेशस्तर पर दो टीमें बना रहा है। एक टीम प्रदेश से जुड़ी शिकायतों की जांच करेगी। दूसरी टीम राज्य के बाहर से जुड़े मामले देखेगी। दोनों टीमों के लिए एसओपी बनाई जा रही है।
इसी कड़ी में जिला पुलिस ने मिशन ‘मनी बैक अभियान’ शुरू किया है। वह पीड़ितों के रुपए वापस दिला रही है। विदिशा पुलिस ने महज डेढ़ माह में ही 73 मामलों में पीड़ितों के 2.76 करोड़ रुपए वापस कराए।

टीमें ऐसे करेंगी काम

साइबर की एक टीम प्रदेश में तो दूसरी प्रदेश के बाहर के मामलों तक भी पहुंचेगी। यदि साइबर ठगों ने किसी खाते में रुपए डाले तो पीडि़त की शिकायत के बाद ठगों के पैसे निकालने से पहले पुलिस उस खाते को फ्रीज करती है। ऐसे खातों को भी टीमें अनफ्रीज कर लोगों को राहत देगी।

ठगी रकम की रिकवरी का रेशो 10 प्रतिशत से कम

साल ठगी राशि होल्ड राशि प्रतिशत
2021 11 करोड़ 70 लाख 6.38
2022 45 करोड़ 2.15 करोड़ 4.76
2023 200 करोड़ 14.66 करोड़ 7.44
2024 285 करोड़ 36.04 करोड़ 9.34

पीड़ितों को फोन कर बुला रही है पुलिस

विदिशा एसपी रोहित काशवानी ने बताया, पीडि़तों को पुलिस फोन कर बुला रही है। कोर्ट में आवेदन दिलवाती है। फिर ठगी गई राशि दिलाने में मदद करती है। अभी 10-25 हजार तक की ठगी के 40 केस चिह्नित किए हैं।

विदिशा पुलिस की सकारात्मक पहल

मिशन मनी बैक अभियान को लेकर विदिशा पुलिस ने 10 मार्च से 25 अप्रेल तक महज 45 दिनों में 39 प्रकरणों में 1.10 करोड़ पीडि़तों के खाते में वापस दिलाए। 34 मामलों में कोर्ट के आदेश से 1.07 करोड़ रुपए वापस मिले। यानी, 73 मामलों में कुल 2.76 करोड़ रुपए आवेदकों को वापस लौटाई गई।
पीड़ितों का पैसा जल्द से जल्द वापस दिलाने की योजना बनाई है। दो टीमें बनेंगी। इसकी एसओपी बन रही है।
-प्रणय नागवंशी, एसपी, स्टेट साइबर सेल

Hindi News / Bhopal / ठगों से वापस रुपए दिलाएगी एमपी पुलिस, विदिशा में 2.76 करोड़ वापस आए

ट्रेंडिंग वीडियो