scriptआपके चेहरे के लिए खतरनाक है ये आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी | Ayurvedic products dangerous for your face, experts warn | Patrika News
भोपाल

आपके चेहरे के लिए खतरनाक है ये आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

Ayurvedic Product Dangerous For Face: क्या आप अपने चेहरे को निखारने के लिए एलोबेरा, जोजोबा और ऑरेंज ऑयल जैसे इंग्रेडिएंट्स से बने आयुर्वेदिक उत्पाद का इस्तेमाल करती हैं।अगर हां, तो सावधान हो जाइए। यह उत्पाद आपका चेहरा खराब हो सकता है।

भोपालMay 21, 2025 / 08:24 am

Avantika Pandey

Ayurvedic Product Dangerous For Face

Ayurvedic Product Dangerous For Face

Ayurvedic Product Dangerous For Face: क्या आप अपने चेहरे को निखारने के लिए एलोबेरा(Aloe vera), जोजोबा और ऑरेंज ऑयल जैसे इंग्रेडिएंट्स से बने आयुर्वेदिक उत्पाद का इस्तेमाल करती हैं।अगर हां, तो सावधान हो जाइए। यह उत्पाद आपका चेहरा खराब हो सकता है। केन्द्र की एक्सपर्ट कमेटी ने ऐसे 16 उत्पादों को गैरजरूरी फिक्स्ड डोज कॉबिनेशन (एफडीसी) करार देते हुए इनके निर्माण और बेचने पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है। इस सिफारिश को स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दिया है। आयुर्वेद विशेषज्ञों ने भी इनके उपयोग नहीं करने की सलाह दी है। साथ ही उत्पाद करने वाली कंपनियां भी प्रमाणित नहीं कर पाई हैं कि उनके उत्पाद असरदार और सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़े – मौसम विभाग की चेतावनी, बारिश के साथ होगी नौतपा की शुरुआत!

क्या है एफडीसी ?

फिक्स्ड डोज कॉबिनेशन(Fixed Dose Combination) के तहत दो या दो से अधिक दवाएं या इंग्रेडिएंट को तय मात्रा में मिलाकर दी जाती है। भारत में आयुर्वेदिक उत्पाद के नाम पर सिर्फ एलोवेरा से जुड़े कॉबिनेशन उत्पाद का बाजार 90.7 करोड़ का है और यह हर वर्ष 27 प्रतिशत बढ़ रहा है।

कॉबिनेशन वाले उत्पाद

एलोवेरा(Aloe vera), जोजोबा व विटामिन-ई का कॉबिनेशन

एलोवेरा, ऑरेंज ऑयल कॉबिनेशन

एलोवेरा, विटामिन-ई और हर्बल

एलोवेरा, जोजोबा, वीट जर्म ऑयल व टीट्री ऑयल

अप्रमाणिक और अवैध है

ड्रग्स एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत सिर्फ आयुर्वेद की क्लासिकल दवाएं ही प्रमाणिक और मान्य हैं। बाकी आयुर्वेद के नए कॉबिनेशन वाली दवाएं और उत्पदा अवैध हैं। इनका शरीर पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। कोई भी नया आयुर्वेदिक उत्पाद बनाकर बेच रहा है। जब कोई प्रशिक्षित पेशेवर शोध करके उत्पादों का मेडिकल आधार प्रमाणित करेगा तभी स्वीकृत मिलती है।-डॉ. उमेश शुक्ला, खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज
एलोवेरा और जोजोबा ऑयल अच्छे हैं। ऐसे उत्पाद के मेडिकल प्रमाणिक है तो ठीक है। नहीं तो त्वचा पर उल्टा असर(Ayurvedic Product Dangerous For Face) पड़ सकता है।– डॉ. मनीश खंडारे, त्वचा विशेषज्ञ, एस भोपाल

Hindi News / Bhopal / आपके चेहरे के लिए खतरनाक है ये आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो