scriptसावधान! शहर में घूम रहा है कुख्यात अपराधी, अस्पताल से हुआ है फरार | Be careful notorious prisoner amar escaped from hamidia hospital | Patrika News
भोपाल

सावधान! शहर में घूम रहा है कुख्यात अपराधी, अस्पताल से हुआ है फरार

MP News: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा सेंट्रल जेल का कैदी अमर उर्फ गुड्डू शुक्रवार सुबह हमीदिया अस्पताल से फरार हो गया

भोपालMay 09, 2025 / 11:43 am

Avantika Pandey

Bhopal news
MP News: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा भोपाल सेंट्रल जेल का कैदी अमर उर्फ गुड्डू शुक्रवार सुबह हमीदिया अस्पताल से फरार हो गया। कैदी को आंखों की जांच के लिए अस्पताल लाया गया था और हवलदार की निगरानी में था, लेकिन सुबह करीब 11 बजे मौका पाकर हथकड़ी से हाथ निकाला और फरार हो गया।
ये भी पढ़े – अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस के टॉयलेट में फांसी पर लटका मिला युवक का शव

उम्रकैद की सजा काट रहा

घटना के बाद पुलिस को भी जानकारी दी गई इसके बाद शहरभर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी का पुराना निवास हबीबगंज थाना क्षेत्र के मानसरोवर झुग्गी में है। उसके घर और उससे जुड़े तमाम ठिकानों पर भी पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित शहर के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है। फरार कैदी अमर साल 2017 से भोपाल सेंट्रल जेल में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था। जेल प्रशासन के अनुसार, उसकी आंखों की समस्या को लेकर उसे जांच के लिए अस्पताल ले गए थे।

जिम्मेदार कर्मी को किया गया निलंबित

फरार कैदी अमर को लेकर जेल का प्रमुख मुख्य प्रहरी दिनेश कुमार अस्पताल(Hamidia Hospital) लेकर गया था। जेल प्रशासन के अनुसार कैदी के भागने में मुख्य प्रहरी की साफ लापरवाही सामने आई है। उसके सामने ही कैदी हाथ से हथकड़ी निकाल कर फरार हो गया। इसके चलते प्रमुख मुख्य प्रहरी दिनेश कुमार निलंबित कर दिया गया है।

Hindi News / Bhopal / सावधान! शहर में घूम रहा है कुख्यात अपराधी, अस्पताल से हुआ है फरार

ट्रेंडिंग वीडियो